महाराष्ट्र में संचालित इस यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने बताया अमान्य, छात्रों से की दाखिला न लेने की अपील

महाराष्ट्र में संचालित इस यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने बताया अमान्य, छात्रों से की दाखिला न लेने की अपील

प्रेषित समय :14:32:15 PM / Tue, Jul 19th, 2022

दिल्ली. राष्ट्रीय अनुदान आयोग ने एक सर्कुलर जारी कर छात्रों से अपील की है कि वे महाराष्ट्र के वर्धा में संचालित डिजिटल यूनिवर्सिटी ऑफ स्किल रिसरजेंस में दाखिला न लें. यूजीसी ने इस संस्थान को अमान्य बताया है और कहा है कि यह यूजीसी एक्ट 1956 का उल्लंघन है.

इस संबंध में यूजीसी ने नोटिस जारी कर लिखा कि डिजिटल यूनिवर्सिटी ऑफ स्किल रिसरजेंस, वर्धा, महाराष्ट्र, विभिन्न पाठ्यक्रमों को संचालित कर रहा है, जो कि यूजीसी एक्ट 1950 का उल्लंघन है.

यूजीसी ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी केंद्रीय, प्रांतीय अथवा राज्यीय एक्ट से स्थापित ना होने वाले संस्थान को विश्वविद्यालय नहीं कहा जा सकता. ऐसे में उपरोक्त संस्थान को अपने नाम में विश्वविद्यालय लगाने का कोई अधिकार नहीं है.

साथ ही यूजीसी ने छात्रों से अपील की है कि ऐसे संस्थान में दाखिला न लें, अन्यथा उनके कैरियर को नुकसान हो सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान पढऩे जाने वालों के लिए यूजीसी और एआईसीटीई ने जारी की एडवाइजरी, भूल के भी वहां पढऩे मत जाना, वरना..

यूजीसी चेयरमैन ने कहा- अब एक सेशन में दो फुल-टाइम कोर्सेस कर सकेंगे छात्र, एक साथ मिलेंगी दो डिग्रियां

यूजीसी ने पढ़ाई के लिए चीन जानेवाले छात्रों को किया आगाह, सोच-समझकर लें एडमिशन का फैसला

केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए अनिवार्य होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीयूईटी, यूजीसी का नया फैसला

यूजीसी के चेयरमैन बने जेएनयू के कुलपति रहे प्रोफेसर जगदेश कुमार

यूजीसी नेट परीक्षा: दूसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी

6 अक्टूबर से एक साथ ही होंगी यूजीसी नेट जून और दिसंबर चक्र की परीक्षाएं, आवेदन का एक और मौका

Leave a Reply