ज्योतिष अनुसार अशुभ शुक्र के लक्षण और शुभता प्राप्ति के उपाय

ज्योतिष अनुसार अशुभ शुक्र के लक्षण और शुभता प्राप्ति के उपाय

प्रेषित समय :21:46:31 PM / Thu, Jul 21st, 2022

ज्योतिष अनुसार शुक्र नैसर्गिक शुभ ग्रह है | जो कि कामकाजी आय, जमापूंजी, स्त्री सुख, वाहन और अन्य घरेलू सुख देने वाला ग्रह है | जब भी शुक्र अशुभ होगा तो निम्न लक्षण सामने आते हैं :
स्वास्थ्य पर प्रभाव :
जब भी शुक्र अशुभ होगा तो स्वास्थ्य के रूप में जातक के चेहरे पर झाइयां आती हैं, जीभ पर सफेदी या कालापन आता है . हम उम्र महिलाओं को देखते ही मन उत्तेजित होता है, जिस से मन अशांत होता है . इस के अलावा शुक्र की अशुभता की वजह से वीर्य की कमी, वीर्य नाश, गुप्त रोग जातक को परेशान करते हैं .
#सामाजिक जीवन पर प्रभाव : जब भी शुक्र अशुभ होगा तो भले ही आपकी इच्छा ना भी हो फिर भी महिलाएं आपके करीब आएंगी, और वह महिलाएं किसी समस्या में भी होगी, मित्रता होगी और फिर इस तरह की दूरी बन जाएगी जैसे कभी यह मित्रता थी ही नहीं . जब भी आप किसी ज़रूरी कार्य के लिए बाहर जाएंगे रास्ते मे आपको आवारा गाय खाना तलाश रही ज़रूर मिलेगी .
आर्थिक स्थिति पर प्रभाव : 
जब भी शुक्र अशुभता दे रहा होगा तो आपकी कामकाजी आय रुक जाएगी, और घर खर्च के लिए आपको जमापूंजी से काम चलाना पड़ेगा या फिर कर्ज़ लेने की स्थिति बन जाएगी . पैसा आएगा बाद में लेकिन खर्च पहले से तैयार पड़े होंगे . जिस की वजह से आपको सुख का अनुभव नहीं होगा .
#निजी जीवन पर प्रभाव : जब भी शुक्र अशुभता देता है तो परिवार में झगड़े बढ़ते हैं . रिश्ता कोई भी हो चाहे पति पत्नी, चाहे भाई बहन या फिर पिता पुत्र का रिश्ता हो, साथ बैठ कर भोजन नहीं कर पाएंगे, ना चाहते हुए भी ऐसी चर्चा शुरू होगी जिसका अंत झगड़े और मनमुटाव से होगा . विवाह में रुकावट, संतान ना होने का कारण भी शुक्र की अशुभता होता है .
शुक्र से शुभता के उपाये : 
यदि उपरोक्त बताये गए लक्षण आपके जीवन में हैं तो शुक्र की शुभता के लिए निम्न उपाये करें   लक्ष्मी कृपा प्राप्ति के लिए घर पर सफाई रखें, खास कर पुराने ना पहने जाने वाले वस्त्र घर से निकाल दें . घर के दरवाजे, खिड़कियों की भी नियमित सफाई रखें .
महीने की एकादशी, द्वादशी और पूर्णिमा तिथि पर विष्णु लक्ष्मी जी की पूजा करें . और पूर्णिमा तिथि के दिन लाल वस्त्र में हल्दी, चांदी का सिक्का, गोमती चक्र रखें, विष्णु लक्ष्मी जी की पूजा के बाद इस पोटली को धन स्थान पर रखें . अगली पूर्णिमा पर फिर से इसी पोटली को पूजा करते समय पास रखें और पूजा के बाद वापिस से यह पोटली धन स्थान पर रखें .
दाहिने हाथ में अंगूठे में चांदी का छल्ला शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को धारण करें .
लगातार 43 दिनों तक नीला फूल गन्दे नाले में फेंके .
शुक्रवार के दिन नमक के सेवन से परहेज करें . घर में इस दिन खीर बनाएं खुद भी खाएं और मंदिर में भी खीर का दान करें .
वर्ष में कम से कम 2 बार किसी गरीब कन्या के विवाह के लिए या फिर बीमार गाय के इलाज हेतु आर्थिक सहयोग करने से शुक्र के शुभ फल प्राप्त होते हैं .
धर्मस्थल में पंखे, कूलर के दान से, घी और वस्त्र दान करने से, धर्म स्थल में जाकर सफाई करने से भी शुक्र के शुभ फल प्राप्त होते हैं .
Deep Ramgarhia

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ज्योतिष की नजर से पंजाब के सीएम भगवंत मान के ग्रह योग

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 16 जुलाई 2022 तक का साप्ताहिक राशिफल

ज्योतिष के अनुसार पृथ्वी पर जन्म लेते ही व्यक्ति का संबंध नवग्रहों से जुड़ जाता है.!

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 9 जुलाई 2022 तक का साप्ताहिक राशिफल

Leave a Reply