छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2904 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पास, नेता प्रतिपक्ष ने वास्तविकता से कोसों दूर बताया यह बजट

छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2904 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पास, नेता प्रतिपक्ष ने वास्तविकता से कोसों दूर बताया यह बजट

प्रेषित समय :15:31:24 PM / Sat, Jul 23rd, 2022

रायपुर. प्रदेश सरकार के चालू वित्तीय वर्ष के पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह वास्तविकता से कोसों दूर है, क्योंकि इसमें राज्य की वर्तमान जरूरतों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है. न तो राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने के लिए प्रावधान किया गया है, न ही ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए राशि दी गई है.

कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पांच नए मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कही है, लेकिन एक को भी अनुमति नहीं मिली. ऊर्जा विभाग के लिए 500 करोड़ का प्रावधान रखा गया. इसमें 300 करोड़ बिजली कंपनी का कर्ज है. उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है. जिला बनाने की केवल आपने घोषणा की है. आप मात्र तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. जिला बनाने की घोषणा करना और जिला न बना पाना यह वहां की जनता का अपमान है.

इससे पहले अजय चंद्राकर ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में सरकार की तरफ से बताया जाता है कि राज्य में 18 लाख 18 हजार से ज्यादा बेरोजगार हैं. वहीं, दूसरे प्रश्न के उत्तर में सरकार कहती है कि बेरोजगारों का पंजीयन नहीं होता. उन्होंने कहा कि अफसर अपने हिसाब से परिभाषाएं बदल देते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: शिवनाथ नदी में कार समेत चार लोग गिरे, रेस्क्यू आपरेशन शुरू

छत्तीसगढ़ में तीन वृद्धों की करतूत, परिवार की ही महिला को खेत मे ले जाकर बनाया हवस का शिकार

छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर सीएम भूपेश बोले- नहीं मिला त्यागपत्र

छत्तीसगढ़: टीएस सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के पद से दिया इस्तीफा, यह है कारण

छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नीति जारी, जल्द बिछाया जाएगा चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क, केबिनेट में मंजूरी

Leave a Reply