छत्तीसगढ़: टीएस सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के पद से दिया इस्तीफा, यह है कारण

छत्तीसगढ़: टीएस सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के पद से दिया इस्तीफा, यह है कारण

प्रेषित समय :19:30:42 PM / Sat, Jul 16th, 2022

रायपुर. छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ नेता और मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री पद की जिम्मेदारी छोड़ी है. उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया है. सिंहदेव स्वास्थ्य और वाणिज्यिक कर विभाग में मंत्री की जिम्मेदारी पर बने रहेंगे. बताया जा रहा है कि इसकी सूचना केंद्रीय नेतृत्व को भी भेज दी गई है.

टीएस सिंहदेव ने इस्तीफा अपने विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से भेजा है. टीएस सिंहदेव कांग्रेस सरकार के आधार स्तंभों में से हैं. 17 दिसम्बर 2018 को उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही मंत्री पद की शपथ ली थी. उस दिन मुख्यमंत्री ने केवल दो मंत्रियों टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू के साथ कैबिनेट का गठन कर सरकार की औपचारिक शुरुआत की थी. किसानों की कर्जमाफी और 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का ऐतिहासिक फैसला भी इन्हीं तीन लोगों ने मिलकर किया था. बाद में टीएस सिंहदेव के पोर्टफोलियो में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वाणिज्यिक कर और 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग को शामिल किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ और यूपी पुलिस टीवी एंकर रोहित रंजन की हिरासत को लेकर भिड़ी, यह है मामला?

छत्तीसगढ़: 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, रात भर 15 केंद्रों पर मूसलाधार पानी बरसा

छत्तीसगढ़ के साप्ताहिक बाजार में गिरी आकाशीय बिजली, तीन की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़: भूपेश सरकार ने बढ़ाए गोबर के दाम, अब पांच रुपये किलो में करेगी खरीदी

पंजाब सरकार पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करेगी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के आदेश स्टडी करेंगे अफसर

Leave a Reply