रेलवे स्टेशन के ट्रेन लाइटिंग हट में महिला से गैंगरेप, 4 रेल कर्मचारी गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर बुलाया था

रेलवे स्टेशन के ट्रेन लाइटिंग हट में महिला से गैंगरेप, 4 रेल कर्मचारी गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर बुलाया था

प्रेषित समय :16:21:18 PM / Sat, Jul 23rd, 2022

नई दिल्ली. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक महिला के साथ गैंगरेप के मामले में रेलवे के 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग के हैं. उनमें से दो ने गुरुवार रात प्लेटफॉर्म पर बने ट्रेन लाइटिंग रूम में रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान दो आरोपी कमरे के बाहर गार्ड के तौर पर खड़े रहे.

आरोपियों की पहचान सतीश कुमार (35 साल), विनोद कुमार (38 साल), मंगल चंद (33 साल) और जगदीश चंद (37 साल) के तौर पर हुई है. रेलवे ष्ठष्टक्क हरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने सुबह 3.27 बजे उन्हें कॉल करके घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका रेस्क्यू किया.

रेलवे में नौकरी दिलवाने के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म

महिला ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली है. वह दो साल पहले अपने पति से अलग हुई थी और नौकरी की तलाश में थी. वह एक दोस्त के जरिए सतीश से मिली थी, जिसने उसे रेलवे में नौकरी दिलवाने का वादा किया था. गुरुवार को सतीश ने उसे अपने बेटे के जन्मदिन की पार्टी में बुलाया था. शाम 10.30 बजे कीर्ती नगर मेट्रो स्टेशन पर महिला सतीश से मिली. इसके बाद वह उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ले गया जहां बाकी तीन आरोपी भी आ गए. इसके बाद ट्रेन लाइटिंग हट में दो आरोपियों ने महिला के साथ रेप किया. पुलिस ने दो घंटे के अंदर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ केस दर्ज किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एआईआरएफ की मांग पर रेलवे बोर्ड का निर्णय: सभी रेलकर्मचारियों को मिलेगा रात्रि डयूटी भत्ता

रेलवे में सबसे ज्यादा नौकरियां: केंद्र के विभिन्न विभागों में करीब 10 लाख पद खाली, सरकार ने संसद में दी जानकारी

रेलवे पर उपभोक्ता आयोग ने 50 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका, रिजर्वेशन टिकट में की थी ये गलती

पमरे के कोटा रेलवे अस्पताल में ड्रेसर भर्ती का परिणाम घोषित, डबलूसीआरईयू का जताया आभार

रेलवे का बड़ा फैसला: ट्रेनों में प्री कैटरिंग बुक न करने वालों को 20 रुपये में ही मिलेगी चाय-कॉफी

Leave a Reply