उत्तराखंड : उत्तरकाशी में भूकम्प के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता, दहशत

उत्तराखंड : उत्तरकाशी में भूकम्प के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता, दहशत

प्रेषित समय :16:51:56 PM / Sun, Jul 24th, 2022

देहरादून. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए. जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब दो सेकेंड तक आए. वहीं भूकंप के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को दोपहर 12.36 बजे अचानक भूकंप के झटके आए. स्थानीय लोग अपने घरों और दुकानों में बैठे थे. भूकंप महसूस होते ही सभी लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए. एएनआई के मुताबिक उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

कई क्षेत्रों में महसूस हुए झटके

समाचार के मुताबिक और नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉली के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है. हालांकि अभी तक भूकंप वाले स्थानों पर किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक उत्तरकाशी जिला मुख्यालय, मनेरी, मातली, जोशियाड़ा, भटवाड़ी आदि क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड: उफनती नदी पार करने के दौरान बही पर्यटकों की कार, 9 लोगों की मौत, एक को बचाया

जियारत के लिए हरदोई दरगाह जा रहे उत्तराखंड के युवकों की कार ट्रक से टकराई, 5 की मौत

उत्तराखंड में एमपी के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों से भरी बस यमुनोत्री राजमार्ग पर खाई में गिरी, 25 की मौत

Leave a Reply