जबलपुर में शराब दुकान बंद कराने महिलाओं ने बारिश में किया प्रदर्शन

जबलपुर में शराब दुकान बंद कराने महिलाओं ने बारिश में किया प्रदर्शन

प्रेषित समय :16:49:34 PM / Sun, Jul 24th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गांधी चौक रांझी में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब बारिश के बीच महिलाओं ने शराब दुकान बंद कराने प्रदर्शन शुरु कर दिया, धरने पर बैठी महिलाओं व पुरुषों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा के नेता पर संरक्षण देने का आरोप लगाया, प्रदर्शन की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में पहुंच गए, जिन्होने प्रदर्शनकारियों से चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि उनकी बात को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएगें.

                                      बताया गया है कि गांधी चौक रांझी में शराब की दुकान खुलने से क्षेत्रीयजन आक्र ोशित हो गए, आज क्षेत्रीय महिलाएं व पुरुष बड़ी संख्या में एकत्र होकर धरने पर बैठ गए, धरना देकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने जमकर नारेबाजी करना शुरु कर दिया, इस बीच बारिश होने लगी, बारिश होने के बाद भी महिलाएं धरना पर बैठकर नारेबाजी करती रही, उनका कहना था कि जहां पर शराब की दुकान खोली गई है, वहां से चंद कदम की दूरी पर स्कूल है, बच्चों को शराब दुकान के सामने से ही गुजरना पड़ता है, जिससे बच्चों को परेशानी हो रही है, महिलाओं द्वारा धरना देकर प्रदर्शन किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे ज्ञापन सौंपते हुए महिलाओं ने कहा कि यदि 2 दिन के अंदर दुकान बंद नहीं की गई तो कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

महिलाओं के प्रदर्शन किए जाने की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता चिंटू चौक से भी पहुंच गए थे, जिन्होने भाजपा नेता पर शराब दुकान कारोबारियों को सरंक्षण देने का आरोप लगाया है, गौरतलब है कि इसके पहले भी केन्ट क्षेत्र में शराब दुकान खुलने को क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया है.;

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पंचायत समन्वयक अधिकारी ने फेंके रिश्वत के रुपए, निर्माण कार्यो के बिल पास करने ले रहा था 15 हजार रुपए

एमपी में जबलपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल के घर से सोने के हीरे जडि़त आभूषण, पिस्टल, कारतूस चोरी, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़े ही पंचायत समन्वयक अधिकारी ने फेंके रिश्वत के रुपए, निर्माण कार्यो के बिल पास करने ले रहा था 15 हजार रुपए

Leave a Reply