जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़े ही पंचायत समन्वयक अधिकारी ने फेंके रिश्वत के रुपए, निर्माण कार्यो के बिल पास करने ले रहा था 15 हजार रुपए

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़े ही पंचायत समन्वयक अधिकारी ने फेंके रिश्वत के रुपए, निर्माण कार्यो के बिल पास करने ले रहा था 15 हजार रुपए

प्रेषित समय :17:22:44 PM / Sat, Jul 23rd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सिवनी. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित जिला सिवनी जनपद पंचायत कार्यालय में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने पंचायत समन्वयक अधिकारी सुमेरसिंह उईके को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही सुमेरसिंह ने रिश्वत के रुपए फेंके और विवाद करने पर उतारु हो गया, जिसे समझाइश देकर शांत कराया.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम पोतलपानी जिला सिवनी निवासी सत्येन्द्रसिंह राजपूत उम्र 53 वर्ष की पत्नी निवर्तमान सरपंच सागर रही, जिन्होने अपने कार्यकाल में ग्राम पोतलपानी में सीसी रोड व नाली का निर्माण किया था, जिसका करीब 1 लाख 96 हजार रुपए  का भुगतान किया जाना था, उक्त राशि के भुगतान के लिए पंचायत समन्वयक अधिकारी सुमेरसिंह उईके द्वारा 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी, इस बात की शिकायत सत्येन्द्रसिंह ने जबलपुर में लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की, इसके बाद आज दोपहर के वक्त सत्येन्द्रसिंह जनपद पंचायत कार्यालय सिवनी पहुंचा और पंचायत समन्वयक अधिकारी सुमेरसिंह को 15 हजार रुपए दिए, तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर कमलसिंह उईके, आस्कर किंडो सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही सुमेरसिंह ने रिश्वत के 15 हजार रुपए फेंककर विवाद करना शुरु कर दिया, पंचायत समन्वयक अधिकारी के पकडऩे जाने की खबर से आफिस में हड़कम्प मच गया, यहां तक कि कर्मचारी व अधिकारी भी पहुंच गए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रोजेक्ट इंजीनियर ले रहा था 30 हजार की रिश्वत, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने सिवनी में रंगे हाथों पकड़ा, देखें वीडियो

एमपी के शिवपुरी में सरपंच चुनाव में जीत प्रमाण पत्र देने के लिए रिश्वत ले रहा था तहसीलदार, लोकायुक्त ने पकड़ा

रेलवे के सेक्शन इंजीनियर ने रिश्वत लेने रखा था कर्मचारी, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा तो हुआ खुलासा

होमगार्ड सैनिक से 10 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा एएसआई रंगे हाथ पकड़ा गया, जबलपुर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

रिश्वत लेने के आरोप में लेखापाल को 4 वर्ष की सजा

Leave a Reply