नजरिया. किसी और के अच्छे दिन आए हों या नहीं आए हों, राजनीतिक धमाल में दिलचस्पी रखनेवालों के कमाल के दिन आ गए हैं?
न्यूज चैनल पर अमर्यादित बहस नए-नए कीर्तिमान कायम कर रही हैं, इसी के मद्देनजर बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला द्वारा कथित रूप से सोनिया गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर कांग्रेस ने सख्त आपत्ति व्यक्त की है और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर माफी की मांग की है!
इतना ही नहीं, ऐसा दोबारा होने पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है?
खबरें हैं कि.... इस पत्र में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने लिखा है कि- कांग्रेस 23 जुलाई 2022 को एक राष्ट्रीय समाचार चैनल पर चर्चा के दौरान प्रेम शुक्ला द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए ‘‘अभद्र और अपमानजनक’’ भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराती है, संस्कृति के बारे में बात करने वाले बीजेपी के शीर्ष नेताओं और प्रवक्ताओं ने देश की महिलाओं, खासतौर से एक राष्ट्रीय पार्टी की 75 वर्षीय अध्यक्ष के खिलाफ बार-बार आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है!
जयराम रमेश का कहना है कि- विपक्ष के नेताओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करना बीजेपी की महिला विरोधी सोच को दिखाता है, ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण देश की राजनीति का स्तर नीचे गिर रहा है?
उधर, खबर है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी को लेकर दिए बयानों के मामले में कथित तौर पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, जयराम रमेश, नेता डिसूजा के साथ-साथ कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें लिखित में बिना शर्त माफी मांगने और अपने आरोपों की तत्काल वापस लेने के लिए कहा गया है!
इस संबंध में दिलचस्प शब्दबाण चलाए जा रहे हैं....
https://twitter.com/GureraShekhar/status/1551245737966829568/photo/1
Alka Lamba @LambaAlka
कहावत है "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे" .. यह कहावत मंत्री स्मृति ईरानी पर बिल्कुल ठीक बैठती है - जिन्हें #Silly_Soul_Bar अब तक फर्जीवाड़े के चलते एक्साइज कमिश्नर का नोटिस मिलने के बाद @dir_ed का नोटिस मिल जाना चाहिए था वही ईरानी उल्टा कॉंग्रेस नेताओं को क़ानूनी नोटिस भिजवा रही है!
https://twitter.com/i/status/1551233896544550913
Dr. Shama Mohamed @drshamamohd
इस बात के पर्याप्त सबूत हैं मैडम कि बेटी रेस्टोरेंट बार चला रही थी?
@INCIndia नेताओं के खिलाफ मानहानि के मामले दर्ज करने के बजाय, @smritiirani
को लाइसेंस में कथित रूप से हेरफेर करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए!
Goa Youth Congress @IYCGoa
Hide the Bar and it’s not the Bar?
Rajasthan Youth Congress @Rajasthan_PYC
क्योंकि Restaurant भी कभी BAR था..
https://twitter.com/Rajasthan_PYC/status/1551211551079759874/photo/1
Srinivas BV @srinivasiyc
मंत्री जी ने Tape लगवाकर 'तुलसी संस्कारी बार' को छिपाया था, युवा कांग्रेस के जाबांजों ने पुलिस की मौजूदगी में टेप निकालकर BAR का सच सामने ला दिया....
https://twitter.com/i/status/1551165081961975808
INC TV @INC_Television
Exclusive... सबसे बड़ा खुलासा.. INC T.V. के पास वो दस्तावेज़ जो बता रहें है कि गोवा में अवैध बार के धंधे में शामिल है ईरानी परिवार....
https://twitter.com/i/status/1551132137142640640\
साहेब की स्मृति कमजोर हो रही है? कारोबारी करण-अर्जुन के अलावा सब भूल गए? देश को केंद्रीय बादाम मंत्री चाहिए!
https://palpalindia.com/2022/07/24/politics-corona-period-almond-ministry-leaders-ministers-memory-weak-news-in-hindi.html
अभिमनोजः इस बार दिग्विजय के सियासी निशाने पर अजीत डोभाल! बोले.... ऐसी खबरों का आपको खंडन करना चाहिए?
अभिमनोज: अवैध वसूली के मुद्दे पर गडकरी के शिवराज को लिखे कथित पत्र पर दिग्विजय ने व्यंग्य बाण चलाए?
अभिमनोजः एमपी के नतीजे बीजेपी की बेचैनी, कांग्रेस की कोशिशें और आप की उम्मीदें बढ़ानेवाले हैं?
अभिमनोजः यशवंत सिन्हा के व्यंग्यबाण.... इतनी ही फिक्र है तो आदिवासी को ही प्रधानमंत्री बना दें?
अभिमनोजः बाबा रामदेव का एक दावा दमदार निकला? डॉलर 80 रुपए के पार निकला!
अभिमनोजः दिग्विजय ने मोदी की डिग्री का मजाक उड़ाया! पूछा- सच क्या है?
Leave a Reply