दिग्विजय ने व्यंग्यबाण चलाए.... सबसे अधिक नक़ली नोट कहां से जप्त हुए? गुजरात से!

दिग्विजय ने व्यंग्यबाण चलाए.... सबसे अधिक नक़ली नोट कहां से जप्त हुए? गुजरात से!

प्रेषित समय :22:28:07 PM / Mon, Jul 25th, 2022

नजरिया. कुछ समय पहले प्रमुख कांग्रेसी नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्रियों का मजाक उड़ाया था, अब उन्होंने नोटबंदी पर व्यंग्यबाण चलाए है!
दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके कई सवालिया निशान लगाए हैं....
मोदी जी ने नोटबंदी के निम्न फ़ायदे गिनाए थे-

1- काला धन आ जाएगा
2- भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा
3- आतंकवाद समाप्त हो जाएगा
4- नक़ली नोटों का प्रचलन बंद हो जाएगा.
क्या एक भी फ़ायदा हुआ?
फिर कहा कि “डिजिटल लेनदेन” को बढ़ावा देने के लिए नोटबंदी की गई!

2016 में ₹17,500 लाख करोड़ नोटों का प्रचलन था, जो अब बढ़कर ₹31 लाख करोड़ हो गए.
नोटबंदी के कारण कई लाख छोटे मध्यम उद्योग बंद हो गए.
कई करोड़ लोग बेरोज़गार हो गए.
सबसे अधिक नक़ली नोट कहां से जप्त हुए? गुजरात से!
नोट छापने की मशीन कहां पकड़ी गई? गुजरात में!
भारत में “हेरोइन” ड्रग कहां आयात हुआ? गुजरात में!
भारत में कोविड काल के आर्थिक संकट काल में सबसे अधिक फ़ायदा किस का हुआ?
1 प्रतिशत बड़े उद्योगपतियों का!

नुक़सान किसका हुआ?
99 प्रतिशत भारतीयों का!
जिन 99 प्रतिशत भारतीयों का नुक़सान हुआ, उसमें 80 प्रतिशत से अधिक कौन थे?
हिंदू थे!
जो परिवार महंगाई के कारण परेशान हैं, उनमें अधिकांश कौन हैं?
हिंदू हैं!
आज सबसे बड़ी समस्या गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों की क्या है?
महंगाई व बेरोज़गारी!
इन गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों में 80 प्रतिशत कौन हैं?
हिंदू हैं!
मोदी जी के राज में अमीर और अमीर हो गया गरीब और गरीब हो गया!
सच या झूठ?

यदि सच है, तो क्या उसके लिए कौन ज़िम्मेदार है?
देश की समस्या बढ़ती ग़रीबी महंगाई व बेरोज़गारी है, हिंदू मुस्लिम नहीं!
ज़रा सोचिए?
सियासी सयानों का मानना है कि दिग्विजय सिंह ने आम जनता की भाषा में आज के हालात समझाने की कोशिश जरूर की है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि..... अंधभक्ति के दौर में, क्या उनकी कोशिश कामयाब होगी?

दिग्विजय ने मोदी की डिग्री का मजाक उड़ाया! पूछा- सच क्या है?
https://www.palpalindia.com/2022/07/14/Abhimanoj-Digvijay-mock-Modi-Degree--news-in-hindi.html
अवैध वसूली के मुद्दे पर गडकरी के शिवराज को लिखे कथित पत्र पर दिग्विजय ने व्यंग्य बाण चलाए?
https://www.palpalindia.com/2022/07/19/Madhya-Pradesh-Abhimanoj-Union-Minister-Nitin-Gadkari-CM-Shivraj-Singh-Chouhan-Congress-news-in-hindi.html
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोज: अवैध वसूली के मुद्दे पर गडकरी के शिवराज को लिखे कथित पत्र पर दिग्विजय ने व्यंग्य बाण चलाए?

अभिमनोजः दिग्विजय ने मोदी की डिग्री का मजाक उड़ाया! पूछा- सच क्या है?

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान: सिंधिया को मुख्यमंत्री और शिवराज को डिप्टी सीएम बनना चाहिए था

कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा मोदी है तो हिंदू है, भड़के दिग्विजयसिंह बोले मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है

भोपाल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पड़ोसी

Leave a Reply