महाराष्ट्र: उड़ान के दौरान तकनीकी खामी आने के बाद खेत में गिरा ट्रेनी एयरक्राफ्ट, महिला पायलट हुई घायल

महाराष्ट्र: उड़ान के दौरान तकनीकी खामी आने के बाद खेत में गिरा ट्रेनी एयरक्राफ्ट, महिला पायलट हुई घायल

प्रेषित समय :14:32:57 PM / Mon, Jul 25th, 2022

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में इंदापुर के कदबनवाड़ी गांव में आज एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट में उड़ान के दौरान तकनीकी खामी आने के बाद एक खेत में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं इस विमान का उड़ा रही 22 वर्षीय ट्रेनी महिला पायलट घायल हो गई. दुर्घटनाग्रस्त प्रशिक्षण विमान वन सीटर था. निजी विमानन स्कूल रेडबर्ड एविएशन के इस एयरक्राफ्ट ने पुणे के बारामती हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पायलट भावना राठौड़ को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए शेलगांव के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन का इमरजेंसी स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

पुणे डिस्ट्रिक्ट एसपी अभिनव देशमुख के अनुसार उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई. ट्रेनी पायलट भावना राठौड़ ने इस वन सीटर एयरक्राफ्ट को रिहायशी इलाके में क्रैश होने से बचाने के लिए खेतों में इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया. लैंडिंग के दौरान एयरक्राफ्ट क्षतिग्रस्त हुआ, जिसमें महिला पायलट भावना को हल्की चोटें आईं. उनके स्वास्थ्य को किसी प्रकार का खतरा नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उकसाने की राजनीति में उलझ गए? शायद इसीलिए.... महाराष्ट्र भाजपा को एकनाथ शिंदे के सीएम बनने का दुख है!

यदि जाने-अनजाने अदालत के फैसले ढाल नहीं बनते तो महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस कामयाब नहीं होता?

महाराष्ट्र में संचालित इस यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने बताया अमान्य, छात्रों से की दाखिला न लेने की अपील

महाराष्ट्र में संचालित इस यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने बताया अमान्य, छात्रों से की दाखिला न लेने की अपील

महाराष्ट्र: बाइक से टकराने के बाद नाले में जा गिरी एसयूवी, हादसे में 6 लोगों की मौत, एक गंभीर

Leave a Reply