जबलपुर. पश्चिम रेलवे के अंतर्गत राजकोट मंडल के सुरेन्द्रनगर-राजकोट रेल खण्ड में स्थित थान स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते कुछ गाडिय़ों को निरस्त, कुछ को आंशिक निरस्त और कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. आंशिक निरस्त होने वाली गाडिय़ों में पमरे की गाड़ी संख्या 11466/11465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस भी शामिल है.
मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि दिनांक 29.07.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्स्प्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी अहमदाबाद-सोमनाथ के बीच आंशिक रद्द रहेगी. इसी प्रकार वापसी में दिनांक 30.07.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ की जगह अहमदाबाद स्टेशन से प्रराम्भ होकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी सोमनाथ-अहमदाबाद के बीच आंशिक रद्द रहेगी. रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एआईआरएफ की मांग पर रेलवे बोर्ड का निर्णय: सभी रेलकर्मचारियों को मिलेगा रात्रि डयूटी भत्ता
रेलवे पर उपभोक्ता आयोग ने 50 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका, रिजर्वेशन टिकट में की थी ये गलती
पमरे के कोटा रेलवे अस्पताल में ड्रेसर भर्ती का परिणाम घोषित, डबलूसीआरईयू का जताया आभार
Leave a Reply