पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर मेडिकल अस्पताल में कोरोना संक्रमण से एक युवक की मौत हो गई, युवक की मौत के बाद उस वक्त हंगामा होने लगा जब परिजन युवक का अंतिम संस्कार विधि विधान से करने की बात पर अड़ गए, खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने समझाइश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से मौत हुई है अंतिम संस्कार प्रोटोकाल के तहत ही किया जाएगा.
बताया जाता है कि जबलपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है, दिन व दिन कोरोना के पाजिटिव मामले बढ़ते ही जा रहे है, इस बीच लालमाटी क्षेत्र में रहने वाले युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों सहित रिश्तेदार पहुंच गए, जिन्होने शव को विधि विधान से अंतिम संस्कार करने की बात कही, उन्हे शव देने से मना किया तो विवाद की स्थिति निर्मित हो गई, खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने समझाइश दी कि कोरोना से मौत पर अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के तहत ही किया जाएगा, लेकिन परिजन अपनी बात पर अड़े रहे, गौरतलब है कि जबलपुर में जबलपुर में अभी कोरोना से करीब 803 लोगों की मौत हो चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोलकाता से जबलपुर के लिए उड़े स्पाइसजेट का विमान की जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैडिंग
जबलपुर केंट बोर्ड आफिस में दिल्ली से आई सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने दबिश
जबलपुर में पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटकाई लाश..!
जबलपुर की 4 जनपद में 2 पर कांग्रेस, एक भाजपा, एक पर निर्दलीय अध्यक्ष बना..!
कलेक्ट्रेट परिसर में रिश्वत ले रहा था शिक्षा विभाग का बाबू, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
Leave a Reply