जबलपुर केंट बोर्ड आफिस में दिल्ली से आई सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने दबिश

जबलपुर केंट बोर्ड आफिस में दिल्ली से आई सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने दबिश

प्रेषित समय :15:25:50 PM / Thu, Jul 28th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित केंट बोर्ड कार्यालय में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब दिल्ली से आई सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने दबिश दे दी. टीम के अधिकारियों ने सबसे पहले मुख्यद्वार बंद किया इसके बाद सीईओ के आफिस में पहुंचकर जांच शुरु कर दी. जांच कार्यवाही के दौरान किसी को अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई. जांच के दौरान सीबीआई की टीम को महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे है जिनकी जांच की जा रही है.

बताया गया है कि केंट बोर्ड में पूर्व में कर्मचारियों की भर्ती को नियम विरुद्ध बताते हुए केंट बोर्ड के अधिकारियों सहित सीबीआई को भी शिकायत की गई थी, जिसकी जांच न होने के कारण मामले को हाईकोर्ट   तक ले जाया गया, इस सिलसिले में आज पूर्वान्ह 11 बजे के लगभग दिल्ली से आई सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने दबिश दे दी, अधिकारियों ने सबसे पहले कार्यालय के मुख्यद्वार को बंद किया ताकि कोई भी व्यक्ति न अंदर आ सके, न ही बाहर जा सके. इसके बाद भर्ती व खरीदी संबंधी दस्तावेजों की जांच शुरु कर दी,  जिसमें सीबीआई के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे है, जिसमें सफाई ठेका व भर्ती में अनियमितताए मिली है, खबर यह भी है कि सीबीआई के पास एक सेनेटरी इंस्पेक्टर व एक सीईओ के खिलाफ शिकायत की गई थी, हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर कोई कुछ कह रहा है, जांच की कार्यवाही अभी भी जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश : पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने सड़क पर ही पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!

मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट

Leave a Reply