जबलपुर रेल कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पटरी से उतरा कोच, एसएसई सरंक्षा की अनदेखी कर स्टाफ पर बनाने लगे वापस चढ़ाने का दबाव

जबलपुर रेल कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पटरी से उतरा कोच, एसएसई सरंक्षा की अनदेखी कर स्टाफ पर बनाने लगे वापस चढ़ाने का दबाव

प्रेषित समय :19:48:10 PM / Thu, Jul 28th, 2022

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर स्थित रेल कोचिंग कॉम्प्लेक्स में आज शाम 6:30 बजे पिट नंबर चार के बगल में एक कोच को रिसिविंग लाइन में ले जाया जा रहा था, इस दौरान कोच पटरी से उतर गया. इसके बाद कोचिंग कॉम्प्लेक्स के एसएसई ने बिना वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए अपने स्तर पर ही कार्यरत स्टॉफ पर दबाव बनाकर पटरी पर चढ़ाया जा रहा था.

बताया जा रहा है कि एसएसई द्वारा सरंक्षा के नियमों का उल्लघंन कर कराए जाने से स्टॉफ में आक्रोश उपजने लगा, जबकि ऐसे किसी भी हादसे की स्थिति में इसकी सूचना तत्काल संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाती है. जिसके बाद ऐसे हादसों के लिए प्रशिक्षित टीम द्वारा कोच को पटरी पर चढ़ाया जाता है.

वहीं एसएसई द्वारा सरंक्षा के नियमों का उल्लंघन कर स्टाफ पर दबाव बनाकर कार्य कराए जाने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अगर इस दौरान कोई और हादसा जाता तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होता. साथ ही इस हादसे की सूचना एसएसई द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को क्यों नहीं दी गई. हालांकि समाचार लिखे जाने तक कोच को पटरी पर चढ़ाने का कार्य जारी था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे स्टेशन के ट्रेन लाइटिंग हट में महिला से गैंगरेप, 4 रेल कर्मचारी गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर बुलाया था

रीवा-इतवारी-रीवा सहित कई गाडि़य़ां रहेंगी रद्द, इंटरलॉकिंग और ऑटो सिग्नलिंग के काम के चलते रेलवे का फैसला

एआईआरएफ की मांग पर रेलवे बोर्ड का निर्णय: सभी रेलकर्मचारियों को मिलेगा रात्रि डयूटी भत्ता

रेलवे में सबसे ज्यादा नौकरियां: केंद्र के विभिन्न विभागों में करीब 10 लाख पद खाली, सरकार ने संसद में दी जानकारी

रेलवे पर उपभोक्ता आयोग ने 50 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका, रिजर्वेशन टिकट में की थी ये गलती

Leave a Reply