पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना क ा आदेश आते ही आज शाम एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी आरआरसिंह परिहार, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित पुलिस अधिकारी बल सहित अपने अपने क्षेत्र में पैदल भ्रमण पर निकल पड़े, जिन्होने जनमानस को यह संदेश दिया कि पुलिस आपकी सुरक्षा में हर वक्त तत्पर है. इस दौरान व्यापारियों से लेकर आमजनों ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हे अपनी समस्याओं से अवगत कराया, उन्हे पुष्पगुच्छ भी भेंट किए.
बताया गया है कि जनमानस में सुरक्षा की भावना को बनाए रखने के लिए डीजीपी श्री सक्सेना के आदेश के बाद आज शाम 6 बजे से जबलपुर जोन के एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी आरआरसिंह व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा कोतवाली थाना क्षेत्र से पैदल भ्रमण पर निकले, जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए व्यापारियों से लेकर आमजनों से मुलाकात कर उन्हे अपनी समस्याओं से अवगत कराया, अधिकारियों ने भी उन्हे आश्वस्त किया कि पुलिस हर वक्त आपके साथ है. इसके अलावा एएसपी संजय कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार शेण्डे, शिवेश सिंह बघेल, सीएसपी केंट सुश्री प्रियंका शुक्ला, प्रियंका करचाम, प्रभात शुक्ला,सुश्री प्रतिष्ठा राठौर, अखिलेश गौर, एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी, एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे, शहर एवं देहात थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र के व्यस्त व संवेदनशील तथा अपराध संभावित क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करते हुये संवाद कर क्षेत्र की पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी लेते हुए शीघ्र समस्या के निदान हेतु आश्वास्त किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश : पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने सड़क पर ही पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!
मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
Leave a Reply