पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में जेनरेटर की वायरिंग से पिकअप वैन में करंट फैलने से 10 कांवडिय़ों की मौत

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में जेनरेटर की वायरिंग से पिकअप वैन में करंट फैलने से 10 कांवडिय़ों की मौत

प्रेषित समय :09:01:44 AM / Mon, Aug 1st, 2022

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रविवार को देर रात एक पिकअप वैन में जनरेटर की वायरिंग से बिजली का करंट फैलने से 10 कांवडिय़ों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में कई कांवडिए झुलस गए हैं. 

जानकारी के अनुसार पिकअप में 27 कांवडि़ए सवार थे. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि डीजे सिस्टम के जनरेटर की वायरिंग के कारण करंट फैलने से हादसा हुआ है, जो पिकअप के पिछले हिस्से में लगाया गया था. ये पिकअप वैन जलपेश के लिए जा रहा था. झुलसे लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों में से 16 कांवडियों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि 10 कांवडिय़ों की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि घटना पिकअप वैन में डीजे सिस्टम के जेनरेटर की वायरिंग के कारण हो सकती है. उसी से पूरे वाहन में करंट फैला होगा.

माथाभंगा के एसपी ने कहा कि सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया. पुलिस ने कहा है कि पिकअप जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर को ढूंढ़ा जा रहा है, ताकि हादसे की सही वजह पता चल सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गंगा का पानी 97 स्थानों पर आचमन के लायक भी नहीं है, उत्तराखंड से बंगाल तक है बुरा हाल

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की बड़ी कार्यवाही, मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी के घर पर ईडी की छापामारी, मिला 20 करोड़ कैश

पश्चिम बंगाल विधानसभा की पीएसी के अध्यक्ष मुकुल रॉय ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

पश्चिम बंगाल विधानसभा की पीएसी के अध्यक्ष मुकुल रॉय ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

Leave a Reply