शेयर मार्केट में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 545 अंक चढ़ा, 15 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 545 अंक चढ़ा, 15 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ निफ्टी

प्रेषित समय :16:46:48 PM / Mon, Aug 1st, 2022

नई दिल्ली. शेयर बाजार में सोमवार को तेजी देखने को मिली. निफ्टी 15 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ. ऑटो, एनर्जी, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. मेटल, कंज्यूमर गुड्स शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 545.25 अंक यानी 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 58,115.50 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 181.80 अंक यानी 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 17,340.05 के स्तर पर बंद हुआ.

टॉप लूजर और गेनर

शुक्रवार के कारोबार में Tata Motors, M&M, Adani Ports, ONGC और UPL टॉप गेनर रहे. वहीं Sun Pharma, HDFC Life, HUL, Britannia Industries और Divis Labs निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले सत्र में यानी शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1041.47 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 56,857.79 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 287.80 अंक यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 16,929.60 के स्तर पर बंद हुआ था.

अगस्त में स्टॉक एक्सचेंजेस में छुट्टियां

अगस्त का महीना छुट्टियों के लिए खास होता है. कई बड़े त्यौहार इसी महीने पड़ते हैं. लिहाजा स्टॉक मार्केट में भी इस महीने कई दिन छुट्टी रहेगी. अगस्त 2022 में, बीएसई और एनएसई में ट्रेडिंग तीन दिन 9 अगस्त, 15 अगस्त और 31 अगस्त को बंद रहेगी. 9 अगस्त 2022 को मुहर्रम पडऩे के कारण दलाल स्ट्रीट पर कोई एक्शन नहीं होगा. इसी तरह, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के लिए मार्केट क्लोज रहेगा. महीने के लास्ट में 31 अगस्त को पडऩे वाले गणेश चतुर्थी के लिए शेयर मार्केट बंद रहेगा.

जुलाई में बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, 1.49 लाख करोड़ रुपए रहा

जुलाई महीने में भारत का जीएसटी कलेक्शन 1.49 लाख करोड़ रुपये पर रहा है. वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में देश के जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार पर 28 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. अगर पिछले महीने यानी जून से तुलना करें तो जुलाई में जीएसटी कलेक्शन में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट लगातार 6वें दिन बढ़त के साथ बंद सेंसेक्स 56 हजार के पार, 10 लाख करोड़ रुपये निवेशकों के बढ़े

शेयर मार्केट में सप्ताह की शुरुआत में बड़ी तेजी, आईटी सेक्टर में उछाल, सेंसेक्स 760 अंक भागा

दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच शेयर मार्केट में बढ़त, सेंसेक्स 345 अंक चढ़ा, निफ्टी 16 हजार के पार

शेयर मार्केट दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान पर बंद हुआ, बैंकिंग शेयरों में तेजी

शेयर मार्केट में बढ़त : सेंसेक्स 303 अंक चढ़ा, 16200 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में उछाल, सेंसेक्स 427 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 16132 पर, बैंक शेयरों में तेजी, टाइटन का शेयर 6% चढ़ा

Leave a Reply