बिहार के वैशाली में खेत में मिले 5 नरमुंड, तांत्रिक क्रिया का संदेह, हड़़कम्प मचा

बिहार के वैशाली में खेत में मिले 5 नरमुंड, तांत्रिक क्रिया का संदेह, हड़़कम्प मचा

प्रेषित समय :19:49:44 PM / Tue, Aug 2nd, 2022

वैशाली. बिहार के वैशाली में 5 नरमुंड मिले हैं. मामला वैशाली थाना क्षेत्र के अब्बुल हसनपुर गांव का है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. एक साथ पांच नरमुंड के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है

बताया जा रहा है कि खेत में मजदूरी करने वाले किसी व्यक्ति ने इन नरमुंडों को देखा. जिसके बाद यह बात जंगल के आग की तरह फैल गई. देखते-ही-देखते आसपास के गांव से लोगों की भीड़ जमा हो गयी. नरमुंड के पास लाल कपड़ा और चावल भी मिला है, जिससे तांत्रिक क्रिया की चर्चा लोग कर रहे हैं.

जांच में जुटी पुलिस

आशंका व्यक्त की जा रही है कि इन नरमुंडों को किसी ने लाल कपड़े में लपेटकर खेत के बगल में उपजे झाडिय़ों में छिपाकर रखा था. शायद वह तांत्रिक क्रियाओं में प्रयोग कर रहा होगा. जिसे कुत्ते या स्थानीय जानवरों द्वारा नोचनें-खसोटने से यह नरमुंड कपड़े से बाहर आ गया होगा. हालांकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह है क्या. यह कोई आर्टिफिशियल नरमुंड भी हो सकता है.

सभी नरमुंड बनाया हुआ है

प्लास्टिक और कद्दू का इस्तेमाल कर इसे बनाया गया है. तांत्रिक पूजा के लिए किसी असामाजिक तत्वों ने नरमुंडों को रखा था.
- चंद्रगुप्त कुमार, वैशाली थानाध्यक्ष

पुलिस वालों ने कई बार डंडों से किया प्रहार

हालांकि स्थानीय लोग पुलिस की थ्योरी मानने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. उनका कहना है कि अगर प्लास्टिक और कद्दू से इसका निर्माण किया गया रहता तो जल्दी ही टूट जाता. पुलिस वालों ने कई बार इस पर डंडों से प्रहार किया. फिर भी नरमुंड नहीं फूटा. कुछ दिनों पहले बकरी चराने वाले लोगों ने इन नर मुंडों को देखा था. उन लोगों के बताने पर हमको भी डर लगा था. लेकिन अब डर नहीं लगता है. आस पास आते हैं और साग सब्जी की खेती करते हैं. लगभग 15 दिनों पहले से इसकी जानकारी मिली थी
- सोनी बाला देवी, स्थानीय नागरिक.

- आज ही इस बात की जानकारी मिली और देखने आए हैं. यहां 5 नरमुंड रखे गए हैं. बताया जा रहा है कि तांत्रिक क्रिया की गई है.
- राजेश सिंह, स्थानीय

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार में महसूस हुए भूकंप के झटके, नेपाल के काठमांडू में रहा भूकंप का केंद्र

बिहार के 37 स्कूलों में जुमे की छुट्टी की जांच, सरकार ने किशनगंज डीईओ से मांगा जवाब

बिहार: पारिवारिक कलह से तंग मां ने 3 बच्चे सहित कुएं में लगाई छलांग, चारों की मौत

बिहार सरकार का बड़ा निर्णय: दूसरी शादी के लिए लेनी होगी अनुमति, नीतीश सरकार के यह हैं नए नियम

Leave a Reply