बिहार के 37 स्कूलों में जुमे की छुट्टी की जांच, सरकार ने किशनगंज डीईओ से मांगा जवाब

बिहार के 37 स्कूलों में जुमे की छुट्टी की जांच, सरकार ने किशनगंज डीईओ से मांगा जवाब

प्रेषित समय :19:46:44 PM / Tue, Jul 26th, 2022

पटना. झारखंड के बाद अब बिहार के किशनगंज जिले के 37 सरकारी स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी का मामला सामने आया है. किशनगंज के मुस्लिम बहुल इलाकों में सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को होती है. रविवार को क्लास लगती है. सरकार भी मामले पर गंभीर हो गई है. शिक्षा विभाग ने संबंधित ष्ठश्वह्र को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि शिक्षा पदाधिकारी जो जवाब देंगे उसपर समीक्षा होगी और फैसला लिया जाएगा.

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हाल ही में कई जगह से सूचना आई है कि शुक्रवार को स्कूल बंद हो रहे हैं. जहां-जहां से सूचना आई है, वहां के डीईओ से, शिक्षा पदाधिकारी से जवाब मांगा गया है कि वहां क्या स्थिति है. वहां छुट्टी कब रहती रहती है और किसके आदेश से छुट्टी रहती है. रिपोर्ट आएगी तो मुख्यालय में उसकी समीक्षा करेंगे कि ऐसा किस स्थिति में हो रहा है. यदि शुक्रवार को स्कूल बंदी रहती है तो रविवार को स्कूल चलता है कि नहीं. कोई गफलत करके फायदा उठाता है कि दोनों दिन छुट्टी कर रहे हैं, लेकिन इतना जरूर है कि जो नियम होगा, उसी के मुताबिक निर्णय लिया जाएगा.

शुक्रवार को स्कूल बंद, रविवार को लगता है

किशनगंज जिले में 68 फीसदी आबादी मुस्लिम है. जिन सरकारी स्कूलों में 60 प्रतिशत बच्चे मुस्लिम हैं, वहां साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को होती है. ये स्कूल रविवार को खुले रहते हैं. आमतौर पर रविवार को ही सरकारी कार्यालय और स्कूलों को साप्ताहिक छुट्टी के लिए बंद रखा जाता है, लेकिन किशनगंज में यह नियम लागू नहीं है.

37 स्कूलों का मामला

बता दें कि किशनगंज जिले के लाइन उर्दू स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाइन कर्बला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशबथना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हालामाला, प्राथमिक स्कूल मोतिहारा समेत 37 ऐसे सरकारी स्कूल हैं जो रविवार को खुले और शुक्रवार को बंद रहते हैं. आखिर रविवार को ये 37 स्कूल किसके आदेश पर खुलते हैं और कब से ऐसा आदेश जारी किया गया, इसकी जानकारी न तो शिक्षा विभाग के पास थी और न ही किसी अधिकारी के पास. अब सरकार पता कर रही है कि किसके आदेश पर यह नियम चल रहा है.

झारखंड में भी आया था ऐसा मामला

इसी महीने की शुरुआत में झारखंड में भी ऐसा ही मामला सामने आाया था. जामताड़ा में लगभग 100 सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश रविवार से बदलकर शुक्रवार कर दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि जुमे के दिन न तो स्टूडेंट्स आते हैं और न ही टीचर. स्कूल की दीवार पर भी शुक्रवार को जुमा लिखा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: पारिवारिक कलह से तंग मां ने 3 बच्चे सहित कुएं में लगाई छलांग, चारों की मौत

दिल्ली से बिहार लाकर शराब की तस्करी करते थे इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर, गिरफ्तार

मौसम विभाग की कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, यूपी-बिहार वालों को भी मिल सकती है राहत

बिहार सरकार का बड़ा निर्णय: दूसरी शादी के लिए लेनी होगी अनुमति, नीतीश सरकार के यह हैं नए नियम

बिहार: दिव्यांग शिक्षक को ASI ने 4 घंटे तक पीटा, निर्वस्‍त्र कर बनाया मुर्गा

Leave a Reply