सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ईडी का छापा

सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ईडी का छापा

प्रेषित समय :12:54:04 PM / Tue, Aug 2nd, 2022

दिल्ली. सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने अब कांग्रेस समर्थित अखबार नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर छापेमारी की है. ईडी की टीमें नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सहित 10 अलग-अलग जगहों पर आज छापेमारी कर रही है.

गौरतलब है कि 21 और 26 जुलाई को ही सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की थी. उससे पहले राहुल गांधी से भी लगातार कई दिनों तक ईडी की ओर से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ की गई थी. अब एजेंसी की ओर से यह नया ऐक्शन लिया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में कई ठिकानों पर छापेमारी के अलावा कोलकाता और कई अन्य शहरों में भी छापेमारी की जा रही है1

सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के बाद ईडी को लगा कि इस केस में छापेमारी किए जाने की जरूरत है. ईडी का कहना है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने इस पूरे मामले में दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा का नाम लिया था. इसके अलावा कई ट्रांजेक्शंस की बात सामने आई थी, जिनकी जानकारी जुटाने के लिए दस्तावेजों की जांच करने की जरूरत है. 

इसके अलावा नेशनल हेराल्ड के दफ्तरों का इस्तेमाल किसलिए होता है, उसकी जांच भी की जाएगी. गौरतलब है कि पहली बार सोनिया 21 जुलाई को ईडी दफ्तर पहुंची थीं, यहां उनसे 3 घंटे पूछताछ हुई1 इसके बाद ईडी ने उन्हें 26 जुलाई को बुलाया और 6 घंटे तक सवाल किए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम बंगाल में कैश के साथ पकड़ाये झारखंड के तीनों विधायकों को कांग्रेस ने किया सस्पेंड

झारखंड सरकार गिराने की कोशिश: विधायकों के पास से नकदी मिलने पर कांग्रेस ने लगाया आरोप

अभिमनोजः शिव-राज की कामयाबी ने कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजा दी है?

स्मृति ईरानी की बेटी से संबंधित सामग्री का सोशल मीडिया से हटाने से कांग्रेस का इंकार, नेताओं के खिलाफ मानहानि केस

लोकसभा में जमकर हंगामा, कांग्रेस के 4 सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड, महंगाई को लेकर कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

अभिमनोजः कांग्रेस का पत्र, स्मृति का नोटिस और वायरल वीडियो सियासी चर्चाओं में अव्वल!

Leave a Reply