पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित न्यू लाइफ स्पेशिलिटी हास्पिटल में हुए अग्रिकांड के बाद अब जिले भर के करीब 52 निजी अस्पतालों में नए मरीजों को भरती करने पर रोक लगा दी गई है, साथ ही कहा गया है कि यदि आदेश की अव्हेलना की जाती है तो अस्पताल का पंजीयन निरस्त करने कर दिया जाएगा. इस तरह की जारी की गई सूची को अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी फर्जी बता रहे है, अब हकीकत क्या है यह तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही बेहतर बता सकते है. वहीं खबर यह भी है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रत्नेश कुररिया को भी सस्पेंड कर संजय मिश्रा को चार्ज दिया गया है, हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.
बताया गया है कि जिन 52 अस्पतालों में नए मरीजों को भरती करने पर रोक लगाई गई है, उन सभी से बिल्डिंग कम्पलीशन प्रमाण-पत्र, नगर निगम से परमानेंट फायर एनओसी, मप्र प्रदूषण बोर्ड से एनओसी, 3.6 मीटर दमकल वाहन निकलने की जगह, अस्पताल के भवन संबंधी समस्त दस्तावेज, अग्निशमन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए है. सीएमएचओ द्वारा जारी की गई सूची को फर्जी बताते हुए कहा गया है कि नोड अधिकारी द्वारा जांच के बाद ही सूची जारी की जाएगी.
न्यू लाइफ हास्पिटल अग्निकांड: मेन गेट पर जनरेटर से हुआ शार्ट सर्किट, बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं
Leave a Reply