एमपी के जबलपुर में 52 निजी अस्पतालों में नए मरीज भरती करने पर रोक

एमपी के जबलपुर में 52 निजी अस्पतालों में नए मरीज भरती करने पर रोक

प्रेषित समय :22:04:30 PM / Tue, Aug 2nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित न्यू लाइफ स्पेशिलिटी हास्पिटल में हुए अग्रिकांड के बाद अब जिले भर के करीब 52 निजी अस्पतालों में नए मरीजों को भरती करने पर रोक लगा दी गई है, साथ ही कहा गया है कि यदि आदेश की अव्हेलना की जाती है तो अस्पताल का पंजीयन निरस्त करने  कर दिया जाएगा. वहीं खबर यह भी है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रत्नेश कुररिया को भी सस्पेंड कर संजय मिश्रा को चार्ज दिया गया है, हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

बताया गया है कि जिन 52 अस्पतालों में नए मरीजों को भरती करने पर रोक लगाई गई है, उन सभी से बिल्डिंग कम्पलीशन प्रमाण-पत्र,  नगर निगम से परमानेंट फायर एनओसी, मप्र प्रदूषण बोर्ड से एनओसी, 3.6 मीटर दमकल वाहन निकलने की जगह, अस्पताल के भवन संबंधी समस्त दस्तावेज, अग्निशमन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए है.

इन अस्पतालों पर लगी रोक-
शुभलाभ हॉस्पिटल, रक्षा निधी नर्सिंग होम, जामदार हॉस्पिटल, भंडारी पोली क्लीनिक, छवि आई हॉस्पिटल, स्वास्तिक मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, सेठ मन्नूलाल जगन्नाथ दास ट्रस्ट हॉस्पिटल, अनंत नर्सिंग होम, नेशनल हॉस्पिटल, एमएस हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, टीएन शुक्ला आई हॉस्पिटल, दुबे सर्जिकल एंड डेंटल हॉस्पिटल, डॉक्टर गुप्ता उदय नर्सिंग होम एंड रिसर्च सेंटर, आरोग्य मेडिकेयर पाल हॉस्पिटल, हर्षे हॉस्पिटल, आदि शंकर हॉस्पिटल, साधना हॉस्पिटल, सुले हॉस्पिटल, साईं हॉस्पिटल, महाकौशल हॉस्पिटल, मेडिओन्को मेडिकल केंसर केयर हॉस्पिटल, अनुश्री होम्योपैथी, मुस्कान हेल्थ केयर, एडवांस इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, होप आईसीयू एंड एडवांस क्रिटिकल केयर हॉस्पटिल, राजेन्द्र डे कयर आई हॉस्पिटल, नव ईएनटी एंड केंसर हॉस्पिटल,  जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, होपवेल एंड मुखर्जी हॉस्पिटल, कुमार हॉस्पिटल, अजय भंडारी एसोसिएट्स, मेडिकेयर हॉस्पिटल, वरदान हॉस्पिटल,  कोठारी हॉस्पिटल, मतराम ऑर्थो एंड गायनिक केयर सेंटर, वरदा हॉस्पिटल, गोलछा हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजी रिसर्च सेंटर, आरोग्यम हॉस्पिटल, सनराइज हॉस्पिटल,   लाइफलाइन हॉस्पिटल, ओमेगा चिल्ड्रन हॉस्पिटल, डॉक्टर कावेरी शाह विजया वूमन्स क्लीनिक एंड हॉस्पिटल, पीजी मल्टीस्पेशियलिटी, सिंधू नेत्रालय, नाइक नर्सिंग होम, दादा वीरेन्द्र पुरीजी आई हॉस्पिटल, गोल्डन हॉर्ट हॉस्पिटल, आईडियल फर्टिलिटी आईवीएफ एंड जेनेस्टिक सेंटर, गेस्ट्रो एंड लीवर केयर हॉस्पिटल, चिरंजीवी चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल, कोंटा केयर आई हॉस्पिटल, सुधा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल है.

कुछ अस्पताल के दस्तावेज पूर्ण है-
इधर अधिकारियों का कहना है कि इन 52 अस्पतालों में कुछ के दस्तावेज पूर्ण है, उन्होने विभाग में जमा भी कर दिए है, जिनकी जांच के बाद उनका नाम हटाया जाएगा. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

न्यू लाइफ हास्पिटल अग्निकांड: मेन गेट पर जनरेटर से हुआ शार्ट सर्किट, बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं

जबलपुर न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल अग्निकांड के जांच के आदेश, संभागायुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन

जबलपुर में न्यू लाइफ स्पेशिलिटी हास्पिटल अग्निकांड, संचालकों पर दर्ज हो सकता है गैर इरादतन हत्या का मामला

जबलपुर न्यू लाइफ स्पेशिलिटी अस्पताल अग्निकांड, 8 की मौत, सीएम ने की घोषणा, मृतक के परिजनों 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

Leave a Reply