संतरागाछी-अजमेर ट्रेन 5 अगस्त से फिर शुरू होगी, पमरे से होकर चलेगी

संतरागाछी-अजमेर ट्रेन 5 अगस्त से फिर शुरू होगी, पमरे से होकर चलेगी

प्रेषित समय :19:58:51 PM / Tue, Aug 2nd, 2022

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 18009/18010 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक ट्रेन की सेवा को आगामी 05 अगस्त 2022 से आगामी सूचना तक पुन: बहाल करने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन का पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों पर ठहराव रहेगा.

यह है ट्रेन की टाइमिंग

दिनांक 05.08.2022 से प्रत्येक शुक्रवार को संतरागाछी स्टेशन से 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सिंगरौली 04.52 बजे, कटनी मुड़वारा 10.50 बजे, दमोह 12.33 बजे, सागर 13.35 बजे, मुंगावली 16.20 बजे, अशोक नगर 17.07 बजे, गुना 18.05 बजे, बारां 19.58 बजे, कोटा 21.25 बजे पहुँचकर तीसरे दिन चंदेरिया 01.28 बजे और 04.55 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी.

इसी प्रकार वापसी में दिनांक 07.08.2022 से प्रत्येक रविवार को अजमेर स्टेशन से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन चंदेरिया 02.55 बजे, कोटा 05.35 बजे, बारां 06.53 बजे, गुना 09.20 बजे, अशोक नगर 10.05 बजे, मुंगावली 10.48 बजे, सागर 12.50 बजे, दमोह 13.58 बज े, कटनी मुड़वारा 15.45 बजे, सिंगरौली 21.40 बजे, और तीसरे दिन 14.30 बजे संतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खडग़पुर, टाटानगर, मूरी, बरकाकाना, टोरी, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, चोपन, सिंगरौली, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, बारां, कोटा, चंदेरिया एवं भीलवाड़ा स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नागपुर मण्डल में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रीवा-इतवारी-रीवा ट्रेन निरस्त

रेलमंत्री 31 जुलाई को रीवा-उदयपुर साप्ताहिक ट्रेन का करेंगे शुभारंभ, इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

बांग्लादेश में ट्रेन ने मिनी बस को टक्कर मारी, 11 की मौत, 5 गम्भीर

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत: कोरोना काल में बंद पड़ी लगभग सभी 500 ट्रेनें फिर से चलेंगी

महाराष्ट्र: उड़ान के दौरान तकनीकी खामी आने के बाद खेत में गिरा ट्रेनी एयरक्राफ्ट, महिला पायलट हुई घायल

Leave a Reply