रेलमंत्री 31 जुलाई को रीवा-उदयपुर साप्ताहिक ट्रेन का करेंगे शुभारंभ, इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

रेलमंत्री 31 जुलाई को रीवा-उदयपुर साप्ताहिक ट्रेन का करेंगे शुभारंभ, इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

प्रेषित समय :19:58:52 PM / Sat, Jul 30th, 2022

जयपुर/रीवा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 31 जुलाई को उदयपुर दौरे के दौरान स्पेशल रेलसेवा का शुभारंभ करेंगे. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का 31 जुलाई को बड़ी सादड़ी रेलवे स्टेशन से वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे.

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर की सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अुनसार रीवा-उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा के शुभारम्भ समारोह में 31 जुलाई को रीवा स्टेशन पर सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, राज्यसभा सांसद रीवा राजमणि पटेल, विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे. गाड़ी संख्या 02183, रीवा-उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा 31 जुलाई, को रीवा से 15.30 बजे रवाना होकर 01.08.22 को 10.05 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी.

कुल 21 स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेन

यह रेलसेवा मार्ग में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर,बीना मालखेडी, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, बारां,अन्ता, सोगरिया, बूंदी, माण्डलगढ, चन्देरिया, कपासन, मावली जं. और राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सेकण्ड एसी, 01 सेकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होंगे.

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि नियमित रेलसेवा गाड़ी सं 02181, रीवा-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 07 अगस्त से 28 अगस्त तक (04 ट्रिप) रीवा से प्रत्येक रविवार को 20.55 बजे रवाना होकर सोमवार को 14.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी सं. 02182, उदयपुर सिटी -रीवा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 01 अगस्त से 29 अगस्त तक (05 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक सोमवार को 17.20 बजे रवाना होकर मंगलवार को 10.35 बजे रीवा पहुंचेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कार से ड्यूटी करने पहुंचा रेलवे का गेटमैन, साहब को गुजरा नागवार, दे दी चार्जशीट, अंग्रेजों की मानसिकता में जी रहे अफसर

2 रेलवे स्टेशन मास्टर पर एफआईआर, महिला यात्री को नहीं दी थी टॉयलेट की चाबी

रेलवे स्टेशन के ट्रेन लाइटिंग हट में महिला से गैंगरेप, 4 रेल कर्मचारी गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर बुलाया था

रीवा-इतवारी-रीवा सहित कई गाडि़य़ां रहेंगी रद्द, इंटरलॉकिंग और ऑटो सिग्नलिंग के काम के चलते रेलवे का फैसला

एआईआरएफ की मांग पर रेलवे बोर्ड का निर्णय: सभी रेलकर्मचारियों को मिलेगा रात्रि डयूटी भत्ता

Leave a Reply