रूठी पत्नी को मनाना है 3 दिन की छुट्टी चाहिए, कानपुर के क्लर्क ने लिखा अफसर को पत्र

रूठी पत्नी को मनाना है 3 दिन की छुट्टी चाहिए, कानपुर के क्लर्क ने लिखा अफसर को पत्र

प्रेषित समय :16:13:09 PM / Wed, Aug 3rd, 2022

कानपुर. कानपुर बीईओ के क्लर्क शमशाद ने छुट्टी के लिए अपने अफसरों को दिलचस्प चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने लिखा, पत्नी रूठकर मायके चली गई है, वापस लाने के लिए तीन दिन की छुट्टी चाहिए. एक साल से छुट्टी नहीं मिलने के कारण पत्नी कि नाराजगी ज्यादा बढ़ गई. लड़ाई के बाद वो बच्चों को लेकर मायके चली गई है. शमशाद की लीव एप्लिकेशन उनके विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है.

शमशाद अहमद ने 4 अगस्त से 6 अगस्त तक अवकाश पर रहने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम नगर को लेटर लिखा है. उसमें उन्होंने अवकाश की वजह बताई है कि उनकी पत्नी से उनकी लड़ाई हो गई है. जिस वजह से वह मानसिक रूप से बहुत आहत है. पत्नी को मनाकर वापस लाने के लिए गांव जाना पड़ रहा है.

खंड शिक्षा अधिकारी को लिखी चिट्ठी

बीईओ के प्रेम नगर कार्यालय में शमशाद लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. शमशाद का कहना है कि उन्हें पिछले एक साल से किसी भी तरह की छुट्टी नहीं मिली है. इसी बात को लेकर पत्नी से बीते कई महीनों से मामूली कहासुनी चल रही थी. दो दिन पहले बात ज्यादा बढ़ गई. विवाद बढऩे पर वह कार्यालय आ गए थे और जब शाम को घर गए तो पत्नी मायके जा चुकी थी. साथ में बेटी और दोनों बेटों को भी ले गई है .

पत्नी को ससुराल से लाना है

क्लर्क का सच बयां करता पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें शमशाद रूठी पत्नी और बच्चों को ससुराल से वापस लाने के लिए अवकाश मांग रहे हैं. हालांकि, इस पत्र पर उनके साथी कर्मचारी मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन शमशाद का कहना है कि जो सच था लिख दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अंबिकापुर से दिल्ली के बीच नई ट्रेन 14 जुलाई से, कटनी-सतना-कानपुर होकर चलेगी

कुएं में गिरी भैंस को निकालने गये 3 युवकों की कानपुर में जहरीली गैस से मौत

झांसी-कानपुर के बीच एनआई वर्क से 39 ट्रेन रद्द व डायवर्ट, जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट इन तारीखों में रहेगी निरस्त

कानपुर में महिला दरोगा 50 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, देह व्यापार के अड्डे में मिले व्यापारियों से वसूल रही थी रकम

कानपुर हिंसा: 500-1000 रुपये में बुलाए गए थे पत्थरबाज

यूपी पुलिस तैयार कर रही कानपुर हिंसा के उपद्रवियों की सूची, नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

Leave a Reply