झांसी-कानपुर के बीच एनआई वर्क से 39 ट्रेन रद्द व डायवर्ट, जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट इन तारीखों में रहेगी निरस्त

झांसी-कानपुर के बीच एनआई वर्क से 39 ट्रेन रद्द व डायवर्ट, जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट इन तारीखों में रहेगी निरस्त

प्रेषित समय :15:52:45 PM / Mon, Jun 27th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे सिस्टम को लगातार मजबूत करने का काम कर रहा है. इस वजह से अलग-अलग जोन में निर्माण कार्य या फिर इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग वर्क करने की वजह से ट्रेफिक ब्लॉक भी लिया जाता है. इस कारण कई बार लंबे समय तक संबंधित रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहती है.

इस दिशा में अब उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-कानपुर सेन्ट्रल खण्ड पर पामा-रसूलपुर, गोवामऊ-भीमसेन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य किया जा रहा है. इस कारण पूर्वोत्तर रेलवे पर संचालित 39 ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जाएगा. इस कार्य के चलते जबलपुर-लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस भी इन तारीखों को रद्द रहेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-कानपुर सेन्ट्रल खण्ड पर पामा-रसूलपुर, गोवामऊ-भीमसेन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य किया जाएगा. इस कारण से कई ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है.

रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

-लखनऊ जं. से 12, 13 एवं 14 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-जबलपुर से 13, 14 एवं 15 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15206 जबलपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-लखनऊ जं. से 11 एवं 14 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12535 लखनऊ जं.-रायपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-गोरखपुर से 05 एवं 12 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 06 एवं 13 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-पुणे से 05 एवं 12 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-पुणे से 05 एवं 12 जुलाई, 2022 को चलने वाली 11407 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-लखनऊ जं. से 07 एवं 14 जुलाई, 2022 को चलने वाली 11408 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 13 एवं 14 जुलाई, 2022 को चलने वाली 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-लखनऊ जं. से 13 एवं 14 जुलाई, 2022 को चलने वाली 11110 लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-रायपुर से 12 एवं 15 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-छपरा से 05 एवं 12 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07 एवं 14 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-हैदराबाद से 01 एवं 08 जुलाई, 2022 को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
-गोरखपुर से 03 एवं 10 जुलाई, 2022 को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
-कामाख्या से 03 एवं 10 जुलाई, 2022 को चलने वाली 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-डॉ. अम्बेडकर नगर से 30 जून एवं 07 जुलाई, 2022 को चलने वाली 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-मऊ से 02 जुलाई, 2022 को चलने वाली 01052 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 जून, 2022 को चलने वाली 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का रूट रहेगा डायवर्ट

-ग्वालियर से 01 से 14 जुलाई, 2022 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
-बरौनी से 30 जून से 13 जुलाई, 2022 तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर के रास्ते चलायी जायेगी.
-गोरखपुर से 01, 03, 04, 05, 07, 08, 10, 11, 12 एवं 14 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
-गोरखपुर से 06 एवं 13 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
-पनवेल से 01, 02, 04, 05, 06, 08, 09, 11, 12 एवं 13 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
-पुणे से 02 एवं 09 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
-यशवंतपुर से 29 जून एवं 06 जुलाई, 2022 को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
-गोरखपुर से 02 एवं 09 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
-चेन्नई सेन्ट्रल से 09 एवं 12 जुलाई, 2022 को चलने वाली 16093 चेन्नई सेन्ट्रल-लखनऊ जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ग्वालियर-आगरा छावनी-टूण्डला-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
-लखनऊ जं. से 11 एवं 14 जुलाई, 2022 को चलने वाली 16094 लखनऊ जं.-चेन्नई सेन्ट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-टूण्डला-आगरा छावनी-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ग्वालियर-आगरा छावनी-टूण्डला-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 जून एवं 07 जुलाई, 2022 को चलने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ग्वालियर-आगरा छावनी-टूण्डला-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
-गोरखपुर से 02 एवं 09 जुलाई, 2022 को चलने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-टूण्डला-आगरा छावनी-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
-गोरखपुर से 01, 03, 07, 08, 10 एवं 14 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-टूण्डला-आगरा छावनी-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
-गोरखपुर से 06 एवं 13 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-टूण्डला-आगरा छावनी-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
-बरौनी से 04 एवं 11 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-टूण्डला-आगरा कैंट-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
-गोरखपुर से 04 एवं 11 जुलाई, 2022 को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-टूण्डला-आगरा छावनी-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
-गोरखपुर से 05 एवं 12 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-टूण्डला-आगरा छावनी-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
-यशवंतपुर से 30 जून एवं 07 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ग्वालियर-आगरा छावनी-टूण्डला-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी.
-गोरखपुर से 02 एवं 09 जुलाई, 2022 को चलने वाली 05303 गोरखपुर-एर्नाकूलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलायी जायेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस ने खाली कराया प्लेटफार्म

2025 कुंभ से पहले प्रयागराज जंक्शन का होगा कायाकल्प, 859 करोड़ की लागत से बनेगा विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन

अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद: रेलवे ने रद्द की 742 ट्रेनें, टिकट का पूरा पैसा होगा रिफंड

हे युवाओं! मोदीजी को चिंता होती तो सरकारी संपत्ति बेचते काहे? ऐसे नुकसान के बाद तो रेलवे को भंगार के भाव बेच देंगे?

अग्निपथ स्कीम आंदोलन में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने 5 स्पेशल ट्रेन चलाई

Leave a Reply