यूपी पुलिस तैयार कर रही कानपुर हिंसा के उपद्रवियों की सूची, नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

यूपी पुलिस तैयार कर रही कानपुर हिंसा के उपद्रवियों की सूची, नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

प्रेषित समय :12:06:47 PM / Tue, Jun 14th, 2022

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद नई सड़क पर विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के मामले में योगी सरकार के सख्त आदेश के बाद पुलिस और जिला प्रशासन उपद्रवियों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में खबर है कि जिला प्रशासन द्वारा कमिश्नरेट पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त टीम बनाते हुए उपद्रवियों की एक लिस्ट तैयार की जा रही है. इस लिस्ट को तैयार करवाने के पीछे मंशा है कि इन सभी उपद्रवियों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा.

प्रशासनिक अधिकारियों ने नाम न जाहिर की शर्त पर बताया कि इस लिस्ट को तैयार करने के पीछे मंशा साफ है कि जितने भी उपद्रवी चिह्नित होंगे, उन सभी को सरकार द्वारा मिलने वाली मुफ्त राशन सेवा से वंचित कर दिया जाएगा. अधिकारी के अनुसार फिलहाल इस लिस्ट को तैयार करने में अभी कुछ समय लगेगा, क्योंकि यह लंबी प्रक्रिया है. जिसके तहत पोस्टर में दिख रहे चेहरों का मिलान करने में कुछ वक्त लग सकता है. इस मामले में जिला प्रशासन 100 से अधिक सीसीटीवी वीडियो में दिख रहे उपद्रवियों की जांच कर रहा है.

गौरतलब है कि कानपुर पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े तीन लोगों सहित कुल 54 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस के अनुसार इस हिंसा के कथित मास्टरमाइंड जावेद अहमद, मोहम्मद सुफियान और मोहम्मद साहिल ने एटीएस यानी एंटी टेररिज्म स्क्वाड और एसआईटी की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार जफर ने बताया कि कानपुर में 3 जून को हुए उपद्रव के लिए तैयारी कई दिनों से चल रही थी. इसके लिए पास के उन्नाव जिले से भी लोगों को बुलाया गया था और क्राउडफंडिंग के जरिये पैसे भी जुटाए गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी की जेल में 15 साल से फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे 10 कर्मी बर्खास्त, अब होगी रिकवरी

यूपी के अमेठी में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

यूपी के इस जिले की डीएम साहिबा की गाय हुई बीमार, उपचार करने सात डॉक्टरों की टीम तैनात

मौसम विभाग का इन राज्यों में भारी बारिश का एलर्ट, यूपी, बिहार, दिल्ली से मानसून अभी दूर

रांची हिंसा में बड़ा खुलासा: यूपी से आई टीम ने कौम के नाम पर युवाओं को उकसाया

Leave a Reply