मंगलवार 18 मार्च , 2025

जबलपुर में कांग्रेसजनों ने हास्पिटल अग्निकांड में दिवंगत हुए लोगों को दी श्रद्धाजंलि

जबलपुर में कांग्रेसजनों ने हास्पिटल अग्निकांड में दिवंगत हुए लोगों को दी श्रद्धाजंलि

प्रेषित समय :21:32:23 PM / Wed, Aug 3rd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में शहर कांग्रेस के नेताओं ने  सिविक सेंटर स्थित वंदे मातरम चौक पर कैंडल जलाकर न्यू लाइफमल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की अग्नि दुर्घटना से दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर महापौर जगत बहादुर अन्नू, पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, पूर्व सेवादल अध्यक्ष झल्लेलाल जैन, पार्षद अमरीश मिश्रा, हर्षित यादव, राजेश सोनकर, मुकेश राठौर, चंदन श्रीवास्तव, रामदास यादव, सुभाष यादव, विजय यादव, रामकुमार यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश यादव, मनीषा अवस्थी ने अपने उद्बोधन में गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अव्यवस्थाओं के कारण लोगों की जानें चली गई और यह घटना घटी.  मेडिकल के नियमों को ताक पर रखकर अस्पतालों को चलाने दी गई अनुमति के कारण यह घटना घटी. महात्मा गांधी वार्ड पार्षद हर्षित यादव एवं कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि के पश्चात बगलामुखी मंदिर में जाकर प्रार्थना की.  इस प्रकार की घटना कभी ना घटे और ना ही ऐसी कभी परिस्थितियां बने.  इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंबल विश्वकर्मा, युवराज तिवारी, यशु निखरा, संजय गोस्वामी, जय ठाकुर, शैलेश राठौर,  आलोक गुप्ता, विनय कुशवाहा, अंकित वर्मा, अरुण शर्मा, शुभम अवस्थी, राहुल सोनी, ऋषि केशरवानी, अंकुर गुप्ता, अंकुर यादव, अक्षय दीवान, रवि बॉबी यादव, सौरभ सोनी, राज यादव, आयुष विश्वकर्मा, राहुल अग्रवाल, आदित्य खंडेलवाल, सुन्नी अवस्थी, आदित्यपाल रिशव यादव, रामू यादव, रोहित सचदेवा, सागर कर्षा छोटू बर्मन सौरव सोनी आदि उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में न्यू लाइफ स्पेशिलिटी अग्निकांड का एक आरोपी डाक्टर संतोष सोनी गिरफ्तार, ताला उमरिया के होटल में छिपा रहा

न्यू लाइफ स्पेशिलिटी हास्पिटल अग्निकांड, आरोपी डाक्टर सुरेश पटैल के होप हैल्थ क्लीनिक में पथराव, तोडफ़ोड़

जबलपुर न्यू लाइफ स्पेशलिटी हास्पिटल अग्निकांड: भाई को मुखाग्नि देने वाली बहनों ने कहा, गुनाहगारों को फांसी पर चढ़ाओ

जबलपुर न्यू लाइफ स्पेशलिटी अस्पताल अग्नि हादसा, कैसे दे दी नगर निगम के अधिकारियों ने फायर सेफ्टी सिस्टम एनओसी..!

जबलपुर न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल अग्निकांड के जांच के आदेश, संभागायुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन

Leave a Reply