सपा नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती

सपा नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती

प्रेषित समय :16:35:16 PM / Thu, Aug 4th, 2022

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई. उन्हें तत्काल लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सांस लेने में तकलीफ को देखते हुए उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने अगले 48 घंटे उनके लिए बेहद क्रिटिकल बताए हैं.

आजम खान को पोस्ट कोविड सिम्टम हैं. उन्हें निमोनिया का असर बताया जा रहा है. निमोनिया फेफड़ों तक पहुंच गया है. इसी के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही है. आजम खान को सीतापुर जेल में रहने के दौरान कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण ने अपने शिकंजे में लिया था.

कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उनकी हालत ठीक हुई थी. कोरोना का असर भी तब फेफड़ों पर ही पड़ा था. इस बार उन्हें निमोनिया ने तेजी से जकड़ा है. डॉक्टरों के अनुसार अगले 48 घंटे बेहद क्रिटिकल हैं. पांच डॉक्टरों की टीम आजम की देखरेख में लगी है. पहले भी आजम का इलाज मेदांता में होता रहा है.

मेदांता अस्पताल के निदेशक की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उनकी हालत स्थिर और क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में है. मेदांता की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख दिलीप दुबे और उनकी टीम आजम का इलाज कर रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, दो बसों की भिड़ंत में 9 यात्रियों की मौत

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार का बड़ा फैसला, ओम प्रकाश राजभर को दी गई वाई कैटेगरी की सुरक्षा

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान: इस साल 15 अगस्त पर नहीं मिलेगी छुट्टी

एयरएशिया इंडिया द्वारा केबिन क्रू की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश में भर्ती अभियान

व्हाट्सएप मैसेज भेजकर उी गई उत्तर प्रदेश एवं कर्नाटक के आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी

उत्तर प्रदेश: कानपुर हिंसा के मामले में पुलिस ने जारी किया 40 संदिग्ध उपद्रवियों का पोस्टर

Leave a Reply