दिल्ली. नैंसी पेलोसी की ताइवान की यात्रा से भड़के चीन ने गुरुवार को ताइवान की सीमा पर मिसाइल से हमले किए. ड्रैगन ने एक बाद एक लगातार कई बैलिस्टिक मिसाइल दागी. जानकारी के अनुसार चीन के इस हवाई हमले में कई मिसाइलें जापान के क्षेत्र में भी गिरी हैं.
जापान के रक्षा मंत्री नोबुओ किशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन द्वारा दागी गई नौ बैलिस्टिक मिसाइलों में से पांच मिसाइले जापान के क्षेत्र में गिरीं. जापान ने चीन के इस कदम का विरोध किया है. रक्षा मंत्री किशी ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और उन्होंने इसे जापान की राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा को प्रभावित करने वाला करार दिया है.
आपको बता दें कि चीन ताइवान की सीमा के आसपास बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास करता है. जापान के सबसे दक्षिणी द्वीप क्षेत्र ओकिनावा का हिस्सा ताइवान के सबसे करीब है. रक्षा मंत्री किशी ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब चीनी बैलिस्टिक मिसाइलें जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गिरी हैं. जापान के जिस आर्थिक क्षेत्र के पास चीनी मिसाइलें गिरी हैं वह क्षेत्र जापान के समुद्र तट से 200 समुद्री मील दूर है.
ताइवान की सीमा पर मिसाइलें दागने को ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इसे क्षेत्रीय शांति को कमजोर बनाने वाला कदम और इसे तकज़्हीन कार्रवाई बताया है. गौरतलब है कि चीन ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान की यात्रा का विरोध किया था. बावजूद इसके पेलोसी मंगलवार बुधवार को ताइवान की यात्रा पर थीं. उनकी इस यात्रा के बाद से ही चीन आक्रोशित हो उठा और अब चीन और ताइवान का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चीन की धमकियों के बीच ताइवान की राष्ट्रपति से मिलीं नैंसी पेलोसी, कहा- ताइवान के साथ खड़ा है अमेरिका
यूएस प्रेसीडेंट की धमकी से बौखलाया चीन, कहा- ताइवान चीनी क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा
ताइवान पर जल्द हमला कर सकता है चीन, चीनी मिलिट्री जनरलों का ऑडियो हुआ लीक
गया में ताइवान की महिला कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए 8 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
Leave a Reply