आम आदमी को फिर लगा महंगाई का झटका, आईजीएल ने बढ़ाई पीएनजी की कीमत

आम आदमी को फिर लगा महंगाई का झटका, आईजीएल ने बढ़ाई पीएनजी की कीमत

प्रेषित समय :13:19:34 PM / Fri, Aug 5th, 2022

दिल्ली. आम आदमी को महंगाई का झटका देते हुए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिडेट ने पीएनजी के दाम में 2.63 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है. हालांकि पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले काफी दिनों से स्थिरता बनी हुई है. वहीं दिल्ली में अब नई कीमत पीएनजी की की कीमत 50.59 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 50.46 रुपये प्रति एससीएम और गुरुग्राम में 48.79 रुपये प्रति एससीएम हो गई है.

इसके दो दिन पहले ही मुंबई के गैस वितरक महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी. महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई में पीएनजी के रेट में 4 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि की थी.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिडेट ने ट्वीट कर दिल्ली के साथ-साथ शहरों में भी पीएनजी की कीमत में वृद्धि की घोषणा की है. आईजीएल ने ट्वीट कर कहा कि इनपुट गैस लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से कम करने के लिए, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में घरेलू पीएनजी की कीमत को 5 अगस्त 2022 से संशोधित कर 53.10 रुपये प्रति एससीएम किया जा रहा है.

इसके अलावा अजमेर, पाली और राजसमंद में घरेलू पीएनजी की कीमत को 5 अगस्त 2022 से संशोधित कर 56.23पये प्रति एससीएम किया जा रहा है. दो सप्ताह से भी कम समय में कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है. दरों को पिछली बार 26 जुलाई को 2.1 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पेट्रोलियम मंत्रालय के सीजीडी क्षेत्र को गैस का नया आवंटन रोकने से चढ़े सीएनजी-पीएनजी दाम

महंगाई का एक और झटका: पेट्रोल-डीजल के बाद अब पीएनजी-सीएनजी के भी बढ़ गए दाम

तीन हफ्ते में दूसरी बार बढ़े सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम

फिर बढ़े सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम, यहां जानें नई कीमतें

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत के साथ सुपर-12 में, पीएनजी को 84 रन से हराया

Leave a Reply