नई दिल्ली. देश में महंगाई का कोहराम लगातार जारी है. मुंबई और आसपास के इलाकों में सीएनजी गैस सप्लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. जिसकी वजह से मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं.
कंपनी ने सीएनजी के दाम में 2 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम में 1.50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है. 17 दिसंबर की आधी रात से नई कीमतें लागू हो गई हैं. भाव में बढ़ोतरी के बाद मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की कीमतें 61.50 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 63.50 रुपये प्रति किलो हो गई हैं. वहीं, पीएनजी के दाम 36.60 रुपये प्रति यूनिट से बढ़कर 38 रुपये प्रति यूनिट हो गए हैं.
पिछले तीन महीनों के अंदर सीएनजी के दामों में चौथी बार बढ़ोतरी हुई है. देश में महंगाई का हाल इसी बात से जाना जा सकता है कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र में पिछले 11 महीनों में सीएनजी की कीमतें 16 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई हैं. मुंबई और आसपास के इलाकों में बढ़े सीएनजी के दामों की वजह से 8 लाख से भी ज्यादा लोगों पर असर पड़ेगा. इनमें 3 लाख कार चालक के अलावा ऑटो रिक्शा चालक, टैक्सी और बस भी शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली MCD चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, मुकेश गोयल ने थामा AAP का हाथ
दिल्ली: ओखला के पूर्व विधायक की गुंडागर्दी, मजदूरों को बीच सड़क बनाया मुर्गा
हड़ताल पर गए रेजिडेंट्स डॉक्टर्स, दिल्ली के कई अस्पतालों में OPD रहेगी बंद
त्रिपुरा में TMC नेता सायानी घोष गिरफ्तार, विरोध में दिल्ली पहुंचे 12 तृणमूल कांग्रेस सांसद
Leave a Reply