बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत के साथ सुपर-12 में, पीएनजी को 84 रन से हराया

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत के साथ सुपर-12 में, पीएनजी को 84 रन से हराया

प्रेषित समय :20:13:30 PM / Thu, Oct 21st, 2021

मस्कट. बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप में मिली पहली बार को पीछे छोड़ते हुए सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. टीम ने ग्रुप-बी के अपने अंतिम मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 84 रन से हराया. यह टीम की रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 181 रन बनाए. जवाब में पीएनजी की टीम 97 रन ही बना सकी. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन ने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने 46 रन भी बनाए. टीम को पहले मैच में स्कॉटलैंड से हार मिली थी. पीएनजी ने अपने तीनों मुकाबले गंवाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएनजी की टीम कभी भी मैच में नहीं रही. टीम ने 24 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. टॉप-7 में से कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका. आठवें नंबर पर उतरे किप्लिन डोरिगा ने नाबाद 46 रन बनाकर टीम को 90 रन के पार पहुंचाया. टीम 19.3 ओवर में 97 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश की ओर से शकिब के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट लिए. इससे पहले बांग्लादेश ने 2016 में ओमान को 54 रन से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मोहम्मद नईम (0) पहले ही ओवर में आउट हुए. इसके बाद लिटन दास (29) और शाकिब अल हसन (46) ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम सिर्फ 5 रन बना सके. टीम ने 101 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान महमूदुल्लाह ने 50 रन बनाकर टीम को संभाला. उन्होंने 28 गेंद का सामना किया. 3 चौके और 3 छक्के लगाए. अफीफ हुसैन ने 14 गेंद पर 21 और सैफुद्दीन ने 6 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाकर स्कोर 180 रन के पार पहुंचाया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टी20 वर्ल्ड कप: वार्मअप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, अश्विन की शानदार गेंदबाजी, रोहित की फिफ्टी

टीम इंडिया की टी20 विश्व कप के लिए नई जर्सी लॉन्च, रोहित-विराट दिखे नए रंग में

आईसीसी ने किया बड़ा फैसला, स्टेडियम में 70 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ खेले जाएंगे टी20 वर्ल्ड कप के मैच

विराट ने टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा की घोषणा, लेकिन वे वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी करते रहेंगे

टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की नापाक करतूत, टीम की जर्सी से भारत का नाम गायब

Leave a Reply