दिल्ली में हिरासत में लिए गये सभी कांग्रेसी नेता रिहा, महंगाई के मुद्दे पर किया था विरोध-प्रदर्शन

दिल्ली में हिरासत में लिए गये सभी कांग्रेसी नेता रिहा, महंगाई के मुद्दे पर किया था विरोध-प्रदर्शन

प्रेषित समय :19:52:25 PM / Fri, Aug 5th, 2022

नई दिल्ली. कांग्रेस ने शुक्रवार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया. दिल्ली में जुटे पार्टी के बड़े नेताओं ने मार्च निकाला. पुलिस ने रोका तो गिरफ्तारी दी. राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा समेत 64 बड़े नेता हिरासत में लिए गए. सभी नेताओं को न्यू पुलिस लाइन किंग्सवे कैंप थाने में रोक कर रखा गया था. शाम को पुलिस ने हिरासत में लिए गये सभी नेताओं को रिहा कर दिया.

प्रदर्शन के दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा, उनके लिए मंहगाई नहीं है क्योंकि पीएम मोदी ने पूरे देश की संपत्ति अपने दोस्तों को दे दी है. 2-4 लोग रईस हो गए हैं, लेकिन आम जनता तरस रही है. उनको महंगाई इसलिए नहीं दिखती क्योंकि उनके पास पैसा ही पैसा है.

इससे पहले दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है. रोज लोकतंत्र की हत्या हो रही है. हम महंगाई और बेरोजगारी जैसे आम जनता के मुद्दे उठाना चाहते हैं, लेकिन सरकार हमें दबा रही है. गिरफ्तार कर रही है. बकौल राहुल गांधी, कांग्रेस ने 70 साल में जो बनाया था, उसे 8 साल में मोदी सरकार ने ख़त्म कर दिया है. देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और सब तमाशा देख रहे हैं.

राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देने के लिए भाजपा ने तत्काल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को लोकतंत्र की चिंता सता रही है, जिनकी दादी ने देश में इमरेंजसी लगाई थी. कांग्रेस के राज में देश ने लोकतंत्र की हत्या देखी है. कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार हावी था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली पर आतंकी साया, स्वतंत्रता दिवस से पहले हमला कर सकते हैं आतंकी, उदयपुर कांड का भी जिक्र

इंडिगो प्लेन में घुसी कार, दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

रेप का झूठा आरोप लगाने वाली महिला को दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, नेत्रहीन बच्चों की दो महीने सेवा करो

दिल्ली के सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले-गुजरात में बेरोजगारों को हर माह 3 हजार रुपए दूंगा

मनीष सिसोदिया ने की घोषणा, दिल्ली में सोमवार से फिर लागू हो जाएगी पुरानी शराब नीति

Leave a Reply