नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया. गो फस्र्ट एयरलाइन्स की कार उड़ान भरने की तैयारी कर रहे इंडिगो प्लेन में जा घुसी. नीचे देखिए वीडियो. गनीमत रही कि प्लेन में यात्री नहीं थे और उसके उड़ान भरने में देरी थी. अच्छी बात यह भी रही कि हादसे के कारण फ्लाइट में देरी नहीं हुई. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. जानकारी यह भी है कि दुर्घटना के बाद कार चालक कर्मचारी की नशे की जांच की गई, लेकिन उसने किसी तरह का नशा नहीं किया था.
यह है पूरा घटनाक्रम
गो फर्स्ट एयरलाइन की कार दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो A320neo विमान के नीचे घुस गई. कार और विमान के आगे के पहियों में टक्कर होते-होते बची. अधिकारियों के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय घटना की जांच करेगा. डीजीसीए सूत्रों ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया कि विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ और यह समय पर उड़ान भरने में कामयाब रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली के सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले-गुजरात में बेरोजगारों को हर माह 3 हजार रुपए दूंगा
मनीष सिसोदिया ने की घोषणा, दिल्ली में सोमवार से फिर लागू हो जाएगी पुरानी शराब नीति
जबलपुर केंट बोर्ड आफिस में दिल्ली से आई सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने दी दबिश
जबलपुर केंट बोर्ड आफिस में दिल्ली से आई सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने दबिश
Leave a Reply