नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात खत्म हो गई है. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात पीएम आवास में करीब एक घंटे तक चली. बैठक खत्म होने के बाद ममता बनर्जी पीएम से मिलकर निकलीं. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से राज्य के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बकाये सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
पश्चिम बंगाल की सीएम 7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी. प्रधानमंत्री मोदी इस दिन नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कृषि, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. पीएम मोदी से मुलाकात से पहले ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसदों से दिल्ली में मुलाकात की. इसमें संसद के मौजूदा सत्र और 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की. बताया जा रहा है कि सीएम ममता बनर्जी आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने जाएंगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ममता बनर्जी के खिलाफ हुए विपक्षी दल, पीएम मोदी से मुलाकात को बताया फिक्सिंग
सुप्रिया श्रीनेतः 48 घंटे के लिए ईडी मेरे हाथ में दे दीजिए, तीसरा मोदी एंटीगुआ में पाया जाएगा?
पीएम मोदी का आव्हान : अपने आसपास के ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का दौरा करें, यह है कारण
देशवासी अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे एक जन आंदोलन बनाएं: पीएम मोदी
Leave a Reply