पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित लाल बिल्डिंग संजीवनी नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक क ी एक्टिवा गाड़ी में हाथ, पैर बंधी लाश कुएं में मिली, देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया, देखो युवक के हाथ व पैर एक्टिवा गाड़ी में बंधे थे, जिसे देखकर यही कहा जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है. खबर मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौके पर पहुंच गए थे.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम मुकुनवारा बरगी निवासी राजेश विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष ने 3 जुलाई की रात 11 बजे के लगभग परिजनों से मोबाइल फोन पर बात करते हुए बताया कि मैं अपेक्स अस्पताल की बुकिंग लेकर बाहर जा रहा हूं, इसके बाद राजेश लौटकर घर नहीं आया, जिससे परिजन चितिंत हो गए, उन्होने मोबाइल पर फोन किया तो वह भी स्विच ऑफ बता रहा था, परिजनों ने 6 जुलाई को बरगी थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने गुम इंसान का मामला कायम कर तलाश शुरु कर दी, आज लाल बिल्डिंग के सामने बंधन बैंक के पीछे कुएं में शव दिखाई दिया, जिससे आसपास के लोग पहुंच गए, देखते ही देखते यह खबर संजीवनी नगर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, कई लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया तो एक्टिवा गाड़ी भी खिंचते हुए आ गई, जिसे देख लोग घबरा गए, क्योंकि युवक के हाथ व पैर एक्टिवा गाड़ी से बंधे थे, एक्टिवा गाड़ी से बंधी युवक की लाश मिलने की खबर जिले भर के थानों को पहुंचाई गई, जिसपर बरगी थाना पुलिस ने राजेश के गुम होने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी, इसके बाद परिजनों को लेकर संजीवनी नगर पहुंच गए, जहां पर भाई भरत विश्वकर्मा ने मृतक की पहचान अपने भाई राजेश विश्वकर्मा के रुप में की.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राजेश को अज्ञात तत्वों ने हत्या करने के उद्देश्य से एक्टिवा गाड़ी से हाथ व पैर बांध कर कुएं में फेंक दिया है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है, अधिकारियों का कहना है पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. पुलिस अभी इस बात का पता लगा रही है कि 3 जुलाई की रात के बाद उसकी किससे फोन पर बात हुई है, किससे मुलाकात.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में देशप्रेम की भावनाओं को जागृत करने निकाली तिरंगा यात्रा
जबलपुर में आपसी विवाद पर बाप-बेटे ने की युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply