पटना. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी जेडीयू और बीजेपी की सरकार कुछ पलों की मेहमान हैं. खबर आ रही है कि भाजपा और जदयू का गठबंधन टूट गया है मंगलवार की सुबह से जारी सियासी हलचल के बीच किसी भी वक्त इस बात की औपचारिक ऐलान की संभावना जताई जा रही थी.
जानकारी के अनुसार दोनों दोनों दलों का अलगाव हो गया है. सीएम नीतीश कुमार शाम 4 बजे बिहार के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. वहीं इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को महागठबंधन के सभी दलों के विधायकों ने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के विधायकों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझ पर भरोसा किया है इसके लिए आप लोगों का आभार व्यक्त करता हूं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग हर मुद्दे पर मिलकर काम करेंगे और 2020 में जो वादा हमने लोगों से पूरा किया था उसे पूरा करेंगे. जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव अपने विधायकों का समर्थन पत्र नीतीश कुमार को सौंपेंग,े जिसके बाद बिहार में औपचारिक रूप से नई सरकार के गठन का ऐलान किया जा सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पल-पल इंडिया ने पहले ही कहा था- राष्ट्रपति चुनाव तक तो नीतीश कुमार को नाराज नहीं करेंगे! लेकिन....
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह बोले- नीतीश कुमार का कद घटाने को हुआ षड्यंत्र, आरसीपी थे दूसरा चिराग मॉडल
बिहार सरकार का बड़ा निर्णय: दूसरी शादी के लिए लेनी होगी अनुमति, नीतीश सरकार के यह हैं नए नियम
लालू यादव से अस्पताल में मिले सीएम नीतीश कुमार, कहा- इलाज का सारा खर्च उठाएगी राज्य सरकार
Leave a Reply