लालू यादव से अस्पताल में मिले सीएम नीतीश कुमार, कहा- इलाज का सारा खर्च उठाएगी राज्य सरकार

लालू यादव से अस्पताल में मिले सीएम नीतीश कुमार, कहा- इलाज का सारा खर्च उठाएगी राज्य सरकार

प्रेषित समय :17:12:46 PM / Wed, Jul 6th, 2022

पटना. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए शाम 7 बजे पटना से दिल्ली एयर एंबुलेंस से ले जाया जाएगा. राजद सुप्रीमो को दिल्ली ले जाने की खबरों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो से मिलने पारस अस्पताल पहुंचे. उन्होंने तेजस्वी यादव से दिल्ली ले जाए जाने की बारीकी से जानकारी ली. नीतीश कुमार ने डॉक्टरों से भी उनकी स्थिति के बारे में पूछताछ की. नीतीश कुमार ने कहा कि लालू जी कि स्थिति पहले से बेहतर है. उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा और हर तरह का टेस्ट कराया जाएगा. सब कुछ सरकार करेगी कोई दिक्कत नहीं है. नीतीश कुमार ने जल्दी स्वस्थ होने की कामना व्यक्त की है.

नीतीश कुमार ने कहा कि लालू जी को सिंगापुर ले जाना था. 10-15 दिन बाद, लेकिन अब फ्रेक्चर हो चुका है. दिल्ली में डॉक्टरों से बात करेंगे, जो सिचुएशन होगी, उस हिसाब से तय करेंगे. कल पीएम का फोन आया था. बता दें कि लालू यादव जब से अस्पताल में भर्ती हुए हैं, तब से सीएम नीतीश कुमार लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, समाचार मिलने के बाद तुरंत लालू जी की जानकारी ली, आज खुद लालू जी से मिलने पहुंचा हूं. लालू जी की तबीयत पहले से बेहतर हुई है. लालू जी को दिल्ली ले जाकर इलाज कराने का फैसला लिया गया है. बेहतर है दिल्ली जाकर सभी चीज की बेहतर जांच होगी. लालू जी के साथ हमारे पुराने दिनों के संबंध रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लालू प्रसाद यादव को 13 साल पुराने केस से मिली राहत, कोर्ट ने लगाया 6 हजार का जुर्माना

सौ किमी दूर से भैंस पर बैठकर आया लालू यादव का डेढ़ फुटिया फैन, बोला- वो मेरे भगवान, दर्शन करने आया हूं

लालू के राज में नौकरी पाने वाले 12 रेल कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, कई अफसरों की भी जांच

लालू यादव ने जिनकी रेलवे में लगवाई नौकरी, अब उनकी हो रही खोज, पमरे में भी दर्जनों भर्तियां हुईं

सीबीआई ने मारा लालू प्रसाद यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर छापा, राबड़ी आवास पर भी रेड

रेलवे मेें नौकरी दिलाने के मामले में लालू यादव के 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, नौकरी पाने वालों की भी जांच

Leave a Reply