नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी यादव बने डिप्टी CM

नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी यादव बने डिप्टी CM

प्रेषित समय :15:09:24 PM / Wed, Aug 10th, 2022

पटना. नीतीश कुमार ने बुधवार 10 अगस्त को 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. पटना स्थित राजभवन में यह आयोजन हुआ. मंत्रिमंडल का गठन बाद में किया जाएगा. इस मौके पर महागठबंधन दलों (जदयू, आरजेडी, कांग्रेस और हम) में जबरदस्त उत्साह नजर आया. लालू परिवार भी मौजूद रहा.

वहीं भाजपा ने आज नीतीश कुमार की धोखाधड़ी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. भाजपा ने इसे जनादेश का अपमान बताया. भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने महाधरना का आयोजन किया गया है. कई बड़े नेता इसमें शामिल हुए हैं.

कब-कब ली नीतिश ने सीएम पद की शपथ

पहली बार- तीन मार्च 2000 से 10 मार्च, 2000 तक
दूसरी बार- 24 नवंबर, 2005 से 24 नवंबर, 2010 तक
तीसरी बार- 26 नवंबर, 2010 से 17 मई, 2014 तक
चौथी बार- 22 फरवरी, 2015 से 19 नवंबर, 2015 तक
पांचवीं बार- 20 नवंबर, 2015 से 26 जुलाई, 2017 तक
छठी बार- 27 जुलाई, 2017 से 16 नवंबर, 2020
सातवीं बार- 16 नवंबर, 2020 से नौ अगस्त, 2022 तक
आठवीं बार- 10 अगस्त 2022 से आगे

बीजेपी हमलावर, बोली- नीतीश ने किया जनादेश का अपमान

नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ सरकार बनाने की घोषणा के बाद भाजपा हमलावर हो गई है. पटना स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बिहार भाजपा के अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत में जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ धोखा किया है. जनता ने जंगलराज के खिलाफ एनडीए को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अपने वादे को पूरा किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पल-पल इंडिया ने पहले ही कहा था- राष्ट्रपति चुनाव तक तो नीतीश कुमार को नाराज नहीं करेंगे! लेकिन....

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह बोले- नीतीश कुमार का कद घटाने को हुआ षड्यंत्र, आरसीपी थे दूसरा चिराग मॉडल

बिहार सरकार का बड़ा निर्णय: दूसरी शादी के लिए लेनी होगी अनुमति, नीतीश सरकार के यह हैं नए नियम

लालू यादव से अस्पताल में मिले सीएम नीतीश कुमार, कहा- इलाज का सारा खर्च उठाएगी राज्य सरकार

अभिमनोजः राष्ट्रपति चुनाव तक तो नीतीश कुमार को नाराज नहीं करेंगे! लेकिन.... बाद में खुश नहीं रह पाएंगे?

Leave a Reply