नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजारों में आज भी तेजी जारी रही. बुधवार 20 जुलाई को मुख्य सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों में 1 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई. आज बाजार गैप अप खुला और उसके बाद भागना शुरू किया. सेंसेक्स में 629.91 अंकों (1.15 फीसदी) का उछाल आया है. इसने आज 55397.53 पर क्लोजिंग दी है. निफ्टी आज 180.30 अंक (1.10 फीसदी) की तेजी के साथ 16520.80 पर बंद हुआ.
दोनों मुख्य सूचकांकों के अलावा बैंक निफ्टी में 251.75 अंकों (0.70 फीसदी) की तेजी आई और यह 35972.10 पर बंद हुआ. शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार अब खुशहाल नजर आ रहा है. बाजार ने तेजी का चौका लगाया है.
सेक्टर्स की बात करें तो आज सबसे ज्यादा बढ़त आईटी सेक्टर में आई. कई दिनों से अंडरपरफॉर्म कर रहा यह सेक्टर आज लगभग 3 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ. दूसरा सबसे अधिक बढऩे वाला सेक्टर रहा एफएमसीजी. तेल-गैस शेयरों के अलावा आज मेटल सेक्टर भी तेज रहा. रियलिटी और ऑटो सेक्टर में आज मुनाफावसूली दिखी और दोनों लाल निशान पर बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच शेयर मार्केट में बढ़त, सेंसेक्स 345 अंक चढ़ा, निफ्टी 16 हजार के पार
शेयर मार्केट दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान पर बंद हुआ, बैंकिंग शेयरों में तेजी
शेयर मार्केट: सेंसेक्स ने गंवाई बढ़त, 100 अंकों की गिरावट के साथ 53,134 पर हुआ बंद
शेयर मार्केट: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स 53 हजार के पार
शेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 111 अंक टूटा, निफ्टी 15752 पर, रिलायंस टॉप लूजर
शेयर मार्केट : गिरावट के साथ खुले बाजार उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त में बंद हुए, बैंक फिसले
Leave a Reply