सिवान. बिहार के सिवान के असांव थाना क्षेत्र में श्राद्ध कर्म के दौरान नदी में स्नान कर रहे पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. सभी शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. मृतक सभी एक ही परिवार के बताए जाते हैं. पुलिस के मुताबिक, कांडपकड़ गांव निवासी अशर्फी साह के घर कुछ दिन पूर्व एक वृद्ध महिला का निधन हुआ था. इस निधन को लेकर शुक्रवार को श्राद्ध कार्यक्रम होना था, जिसमें परिवार के लोग पास के झरही नदी (गंडक नदी की सहायक नदी) में स्नान करने गए थे.
बताया जाता है कि स्नान के दौरान दो लोग पानी की तेज धारा में चले गए और बहने लगे. शेष लोग भी उन्हें बचाने के चक्कर में तेज धारा में गए और डूबने लगे. यह देखकर किनारे खड़े लोगों ने शोर मचाया, तब स्थानीय लोग दौड़े. असांव के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी पांच लोगों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं.
मृतकों की पहचान श्रीराम साह के पुत्र अजय साह, विजय साह, और विशाल, जयचंद साह का पुत्र रितेश और बलिराम साह के पुत्र विकास के रूप में की गई है. पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार: छपरा में पिछले 24 घंटे में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक प्रवासी की गोली मारकर हत्या की, बिहार का रहने वाला था युवक
साहेब! अकेला बिहार काफी है सियासी हेकड़ी निकालने के लिए?
बिहार के बेतिया में पुजारी का सिर काटकर मां काली को चढ़ाया, झोले के अंदर पड़ा था सिर
बिहार के बेतिया में पुजारी का सिर काटकर मां काली को चढ़ाया, झोले के अंदर पड़ा था सिर
बिहार के बेतिया में पुजारी का सिर काटकर मां काली को चढ़ाया, झोले के अंदर पड़ा था सिर
Leave a Reply