साहेब! अकेला बिहार काफी है सियासी हेकड़ी निकालने के लिए?

साहेब! अकेला बिहार काफी है सियासी हेकड़ी निकालने के लिए?

प्रेषित समय :21:37:05 PM / Thu, Aug 11th, 2022

प्रदीप द्विवेदी. मोदी टीम के लिए महाराष्ट्र की खुशी पर बिहार के सियासी सदमे ने पानी फेर दिया है?
क्योंकि.... अकेला बिहार काफी है सियासी हेकड़ी निकालने के लिए!
वजह? इस वक्त बीजेपी लोकसभा में अधिकतम सीट पर है, यकीनन, यह आंकड़ा 2024 में नीचे जाएगा और अकेला बिहार बीजेपी को बहुमत से दूर कर देेगा?
याद रहे, बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, जिनमें से 2019 में तब एनडीए.... जदयू, बीजेपी और पासवान, ने मिलकर 39 सीटें जीती थीं, लेकिन अब सारा सियासी समीकरण बदल चुका है, लिहाजा बिहार में बीजेपी अकेली पड़ गई है!
बीजेपी की लोकसभा में जो ताकत नजर आ रही है, वह सीटों के आधार पर है, लेकिन करीब आधा दर्जन राज्यों को छोड़कर शेष भारत में बीजेपी का कोई बड़ा आधार नहीं है, खासकर दक्षिण भारत में तो कर्नाटक को छोड़ दें, तो वहां बीजेपी कुछ भी नहीं है?
आज के हालात में बिहार में बीजेपी के पास तकरीबन 20 प्रतिशत वोट हैं, ऐसे में वहां 2024 में क्या कर पाएगी बीजेपी?
इन राज्यों में बीजेपी अधिकतम सीटों पर है- यूपी (65 सीट), एमपी (28), राजस्थान (25), गुजरात (26), महाराष्ट्र (23), मतलब.... 2024 में इतनी सीटें हासिल करना संभव नहीं है और बिहार हाथ से निकल गया, तो अकेले दम पर बीजेपी के लिए बहुमत जुटाना असंभव है और बीजेपी के लिए यही सबसे बड़ा सियासी संकट है!
सियासी जोड़तोड़ में एक्सपर्ट मोदी टीम ने पिछले 6 साल में एमपी, महाराष्ट्र सहित चार राज्यों में सरकारें गिराईं, लेकिन बिहार में मोदी टीम मात खा गई?
सियासी सयानों का मानना है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि इन राज्यों में बीजेपी क्या हासिल कर पाती है?
कमाल है! मीडिया का जोकर स्ट्रोक.... महाराष्ट्र में मास्टर स्ट्रोक, तो बिहार में पॉलिटिक्स पलटीमार?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1557054779175870464
पल-पल इंडिया ने पहले ही कहा था- राष्ट्रपति चुनाव तक तो नीतीश कुमार को नाराज नहीं करेंगे! लेकिन....
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1556835624724078592

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कमाल है! मीडिया का जोकर स्ट्रोक.... महाराष्ट्र में मास्टर स्ट्रोक, तो बिहार में पॉलिटिक्स पलटीमार?

लंबे इंतजार के बाद हुआ महाराष्ट्र सरकार का विस्तार, 18 विधायकों ने ली मंत्रीपद की शपथ

कपिल सिब्बल ने अदालत की अवमानना की है, तो महाराष्ट्र में सरकार का गठन, राफेल सौदे में क्लीन चिट बताना भी अवमानना ही है?

महाराष्ट्र में क्यों नहीं हो पा रहा है कैबिनेट विस्तार? विधायक ने बताया असली कारण

महाराष्ट्र कैबिनेट के विस्तार की खबरों के बीच दिल्ली पहुंचे डिप्टी सीएम, मुख्यमंत्री ने रद्द की सभी बैठकें

उद्धव ठाकरे.... राज्यपाल ने महाराष्ट्र में हर चीज का आनंद लिया, अब कोल्हापुरी चप्पलें भी देखें?

Leave a Reply