पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर व सागर स्थित राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) के आफिस को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सजाया गया है, हर तरफ तिरंगे की बिखरी हुई छठा को देखने के लिए देर शाम से ही आसपास के लोगों का आना शुरु हो गया था, जिन्होने आजादी के अवसर पर की गई सजावट की मुक्त कंठ से सराहना की.
बताया गया है कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शासकीय आवासों की सजावट की जा रही है, स्कूलों से लेकर प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों से लेकर स्कूलों के छात्र, निजी संस्थानों द्वारा तिरंगा रैली निकाली जा रही है, शासकीय आफिसों में सजावट की जा रही है, 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में जबलपुर व सागर ईओडब्ल्यू आफिसों को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया है, ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्र प्रतापसिंह राजपूत की परिकल्पना के चलते तिरंगे की छठा बिखेरेती सजावट कुछ अलग ही अंदाज में रही, दोनों आफिस तिरंगामय नजर आ रहे है, कुछ हटकर नए अंदाज में की गई सजावट को देखने के लिए देर शाम आसपास रहने वाले लोगों का आना भी हुआ, जिन्होने कुछ हटकर की गई सजावट की जमकर सराहना की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर ईओडब्ल्यू की दबिश में समिति सहायक प्रबंधक निकला धन्नासेठ..!
कुंडम: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के निवास-कार्यालय में ईओडब्ल्यू का छापा
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के निवास-कार्यालय में ईओडब्ल्यू का छापा
एमपीईबी के एई के घर पर ईओडब्ल्यू का छापा, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा
Leave a Reply