काहिरा. मिस्र की राजधानी काहिरा में एक चर्च में आग लगने से 41 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के अबू सिफाइन चर्च में लगी आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। उधर, राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल सीसी ने मामले की जानकारी के बाद अधिकारियों से राहत पहुंचाने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मिस्र हाल के वर्षों में आग लगने की कई घटनाओं का सामना कर चुका है। बता दें कि पिछले साल मार्च में काहिरा के एक कपड़ा कारखाने में आग लग गई थी जिसमें करीब 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। इससे पहले 2020 में दो अस्पताल में आग लगने से कोरोना के 14 मरीजों की मौत हो गई थी।
45 लोगों के घायल होने की भी सूचना
जानकारी के मुताबिक, अबू सिफिन चर्च में 5,000 लोगों के जमा होने के दौरान आग लग गई। आग चर्च के एंट्री गेट के पास लगी थी जिसके बाद लोगों को जब निकलने की जगह नहीं मिली तो भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।ॉ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों में से कुछ लोगों ने बताया कि प्रार्थना के लिए चर्च पहुंचे कुछ लोग तीसरी और चौथी मंजिल पर इक_ा हो रहे थे। इसी बीच उन्होंने दूसरी मंजिल से धुआं निकलते देखा। आग को देख लोग सीढिय़ों से नीचे जाने के लिए दौड़े और एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे, जिससे कुछ लोगों की दबकर जबकि अन्य की जिंदा जलकर मौत हो गई।
चेन्नई में अन्ना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए PM मोदी, मेधावियों को मेडल से नवाजा
पूर्व सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिंदे पर लगाया विश्वासघात का आरोप
25 किलो की चांदी के पलंग पर विश्राम करेंगे बाबा विश्वनाथ, भक्त ने किया समर्पित
Leave a Reply