जबलपुर में मेट्रो बस के कुचलने से युवक की मौत, ट्रक की टक्कर से पुलिस कर्मी गंभीर

जबलपुर में मेट्रो बस के कुचलने से युवक की मौत, ट्रक की टक्कर से पुलिस कर्मी गंभीर

प्रेषित समय :16:00:13 PM / Sun, Aug 14th, 2022

 

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर भारी वाहनों द्वारा मौत का तांडव मचाया गया है, जिसके चलते रद्दी चौकी गोहलपुर में मेट्रो बस के चालक ने जावेद उर्फ पुत्तर नामक युवक को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में आई गंभीर चोटों के कारण जावेद को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर देर रात युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, इसी तरह करोंदा नाला अधारताल रोड पर तेज गति से भाग रहे ट्रक ने बाईक सवार पुलिस कर्मी को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस कर्मी के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, घायल पुलिस कर्मी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर युवक की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है

                                  पुलिस के अनुसार गाजी नगर गोहलपुर क्षेत्र में रहने वाला जावेद उर्फ पुत्तर घर के किसी काम से निकला, जब वह रद्दी चौकी से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान मेट्रो बस के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी, बस की टक्कर लगते ही जावेद सामने की ओर गिरा, जिसके पैरों को कुचलती हुई मेट्रो बस भाग निकली, दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई, खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए, जिन्होने क्षेत्रीय लोगों की मदद से जावेद को उठाकर निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर युवक की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां पर युवक जावेद की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई, जावेद की मौत की खबर से परिजन फूट-फूटकर रोए, वहीं दूसरी और चालक मेट्रो बस लेकर अधारताल की ओर भाग निकला, कुछ लोगों ने जब पीछा किया तो वह थाना अधारताल के सामने बस को छोड़कर भाग निकला, मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को बरामद कर चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

ट्रक की टक्कर से पुलिस कर्मी गंभीर-

इसी तरह करोंदा नाला अधारताल में थाना से ड्यूटी करके लौट रहे प्रधान आरक्षक परशुराम पांडेय को ट्रक ने टक्कर मार दी, ट्रक की टक्कर लगते ही प्रधान आरक्षक मोटर साइकल सहित गिरकर काफी दूर तक घिसटते हुए चला गया, हादसे में उनके सिर, हाथ व पैर में चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाय गया, जहां पर प्रधान आरक्षक परशुराम पांडेय की हालत गंभीर बनी हुई है, परशुराम पांडेय का एक्सीडेंट होने की खबर मिलते ही अधारताल थाना के पुलिस कर्मी तत्काल पहुंच गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में आजादी का अमृत महोत्सव, हर तरफ तिरंगा, घर-घर तिरंगा

जबलपुर में मां भारती संस्था ने ओढ़ाई धरती मां को ओढऩी

जबलपुर में 9 वर्षीय बालक के साथ मारपीट करने वाले पुलिस आरक्षक पर मामला दर्ज

Leave a Reply