जबलपुर में आजादी का अमृत महोत्सव, हर तरफ तिरंगा, घर-घर तिरंगा

जबलपुर में आजादी का अमृत महोत्सव, हर तरफ तिरंगा, घर-घर तिरंगा

प्रेषित समय :18:45:16 PM / Sat, Aug 13th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आजादी 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है, हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर तरफ तिरंगा, घर-घर तिरंगा फहराया जा रहा है, आज डेढ़ हजार से ज्यादा स्कूली छात्रों ने 200 मीटर लम्बे तिरंगे को हाथों में थामकर करीब तीन किलोमीटर तिरंगा रैली निकाली, जिसका नेतृत्व कलेक्टर इलैयाराजा टी व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने किया, विजय नगर के घड़ी चौक से शुरु हुई तिरंगा यात्रा में भारत माता जय के नारे गुंजायमान हो रहे थे, इसके अलावा जबलपुर में शासकीय संस्थानों से लेकर निजी संगठनों ने भी तिरंगा यात्रा निकाली, हर तरफ तिरंगे की छठा देखने को मिली.

विजय नगर स्थित निजी स्कूल में पढऩे वाले छात्रों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में आगे मोटर साइकल में सवार होकर कलेक्टर इलैयाराजा टी व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारी भी नजर आए. जिन्होने संस्कारधानी वासियों ने अपील की है कि 13 से 15 अगस्त तक अपने घर, प्रतिष्ठान में तिरंगा अवश्य लगाएं.

दिव्यांगजनों ने भी दिखाया जोश, निकाली तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा अभियान में दिव्यांग जनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया . देश के प्रति प्रेम और समर्पण तथा राष्ट्र्रध्वज के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने दिव्यांगजनों की आज सुबह शहर के हृदय स्थल कमानिया गेट से गांधी भवन टॉउन हॉल तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई . रैली का शुभारम्भ के अवसर पर नि:शक्तजन आयुक्त मध्यप्रदेश संदीप रजक, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना, अखिलेश जैन आदि मौजूद थे.

इस तरह से भी मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव

हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज गोहलपुर संभाग के सीएसपी अखिलेश गौर ने जबलपुर के प्राचीन व ऐतिहासिक हनुमानताल तालाब में मोटर वोट में बैठकर भी तिरंगा यात्रा निकाली, अपने आप में अनूठी इस तिरंगा यात्रा में हनुमानताल थानाप्रभारी उमेश गोल्हानी, गोहलपुर थानाप्रभारी विजय तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्रीयजन भी उपस्थित रहे, हाथों में तिरंगा लेकर मोटर वोट में बैठकर निकाली गई तिरंगा यात्रा से अपने घर व प्रतिष्ठान में तिरंगा लगाने संदेश दिया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में लूट का विरोध करने पर की थी वृद्धा की हत्या, किराए से रहने वाले युवक ने साथी के साथ मिलकर की वारदात, गिरफ्तार

जबलपुर में पुलिस पर हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर में महिला पुलिस कर्मी रेप मामला: सस्पेंड टीआई संदीप अयाची को नहीं मिली अग्रिम जमानत

मुम्बई से जबलपुर आ रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में लोगों ने लिया बारिश का मजा, छत से टपकने लगा पानी

जबलपुर में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पुलिस अधिकारियों ने निकाली रैली, घर-घर तिरंगा फहराने दिया संदेश

Leave a Reply