पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मस्ताना चौक रांझी में 9 वर्षीय बालक पर चोरी का आरोप लगाकर पुलिस आरक्षक अशोक थापा ने बुरी तरह मारपीट की. पुलिस कर्मी द्वारा बालक के साथ मारपीट किए जाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा मामले में पुलिस आरक्षक अशोक थापा के खिलाफ रांझी में प्रकरण दर्ज किया है.
बताया गया है कि मस्ताना चौक रांझी क्षेत्र में एक 9 वर्षीय बालक को साइकल चोरी के शक पर 6वीं बटालियन के आरक्षक अशोक थापा ने अपने एक साथी के साथ मस्ताना चौक के पास पकड़ लिया, अशोक थापा ने बालक को पकड़कर बुरी तरह पीटा, बच्चे के साथ मारपीट होते देख वहां से गुजर रहे एक युवक ने देखा तो पुलिस कर्मी को समझाते हुए बीच बचाव किया, जिसपर पुलिस कर्मी और भड़क गया, युवक के साथ धक्कामुक्की शुरु कर दी, इसके बाद रांझी थाना में ले जाकर छोड़ दिया, रांझी थाना पुलिस ने बच्चे की हालत देखी तो उसे कहा कि कुछ नहीं होगा, घबराओ नहीं, इसके बाद बालक को राहत आई, बाल के साथ की जा रही मारपीट का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल होने लाग, इस बात की जानकारी जैसे ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा तक पहुंची तो उन्होने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कर्मी अशोक थापा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दे दिए, जिसपर रांझी पुलिस ने 6वीं वाहिनी विसबल में पदस्थ आरक्षक अशोक थापा के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 766, 2022 धारा 294, 323 भादवि एवं धारा 75 किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि बच्चे व उसके माता-पिता खानाबदोश है जो शोभापुर ब्रिज के पास रह रहे थे जो इस घटना के बाद से गायब है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पुलिस पर हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर में महिला पुलिस कर्मी रेप मामला: सस्पेंड टीआई संदीप अयाची को नहीं मिली अग्रिम जमानत
मुम्बई से जबलपुर आ रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में लोगों ने लिया बारिश का मजा, छत से टपकने लगा पानी
जबलपुर के चार नगर परिषदों पर भी भाजपा का कब्जा, एक में कांग्रेस को मिली जीत
Leave a Reply