पटना. बिहार में आज मंगलवार को विधायकों के मंत्रीपद की शपथ ग्रहण करने के कुछ ही देर बाद ही की नीतीश कुमार ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार के जिम्मे ही पहले की तरह सामान्य प्रशासन और गृह विभाग है, जबकि तेजस्वी प्रसाद यादव उप मुख्यमंत्री के अलावा स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं तेजस्वी यादव के बड़े भाई और पहले स्वास्थ्य मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव का विभाग बदल दिया गया है. इस बार तेजप्रताप यादव को बिहार में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय मिला है. जेडीयू के ही सीनियर नेता अशोक चौधरी को भवन निर्माण जबकि श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग मिला है. शिक्षा मंत्री का प्रभार राजद के कोटे में गया है, जिसके तहत चंद्रशेखर को इस मंत्रालय की कमान सौंपी गई है.
नई सरकार में विजय कुमार चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर और संसदीय कायज़् मंत्री बनाया गया है, वहीं विजेंद्र यादव को ऊजाज़् के साथ-साथ योजना एवं विकास विभाग की जिम्मेवारी दी गई है. राजद कोटे से मंत्री बने आलोक मेहता को राजस्व एवं भूमि सुधार, कांग्रेस के आफाक आलम को पशु और मत्स्य संसाधन, जेडीयू से अशोक चौधरी को भवन निमाज़्ण, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, सुरेंद्र यादव को सहकारिता, रामानंद यादव को खान एवं भू-तत्व जबकि लेसी सिंह को खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय मिला है.
जेडीयू के विधायक मदन साहनी को समाज कल्याण मंत्री बनाया गया है जबकि कुमार सर्वजीत को पर्यटन, ललित कुमार यादव को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्रालय मिला है. जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्रालय मिला है. वहीं संजय कुमार झा पहले की तरह ही जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्रालय संभालेंगे. जेडीयू की विधायक शीला कुमारी को परिवहन, समीर कुमार महासेठ को उद्योग, सुमित कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सुनील कुमार को मद्य निषेध उत्पाद और निबंधन जबकि अनीता देवी को पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग मंत्रालय मिला है.
राजद कोटे से मंत्री बने जितेंद्र राय को कला संस्कृति, जयंत राज को लघु जल संसाधन विभाग, सुधाकर सिंह को कृषि, जमां खान को अल्पसंख्यक कल्याण, मुरारी गौतम को पंचायती राज, कार्तिक कुमार को विधि, शमीम अहमद को गन्ना उद्योग, शाहनवाज को आपदा प्रबंधन मंत्रालय मिला है वहीं सुरेंद्र राम को श्रम संसाधन और मोहम्मद इसरायल को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मिला है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार में टूटने वाली है पशुपति पारस की पार्टी? एनडीए को एक और झटका देने की तैयारी में नीतीश
बिहार: सिवान में नदी में डूबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, श्राद्ध कर्म के दौरान हादसा
बिहार- सीएम नीतिश बोले- सीबीआई-ईडी किसी नहीं डरते, एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे तो जनता सबक सिखाएगी
बिहार: छपरा में पिछले 24 घंटे में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक प्रवासी की गोली मारकर हत्या की, बिहार का रहने वाला था युवक
Leave a Reply